प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

Rakha Bandhan 2023: आया रक्षाबंधन का त्योहार, सर्राफा बाजार हुए गुलजार

gold-rakhi Rakha Bandhan 2023: लखनऊः राजधानी के चौक इलाके के सर्राफा बाजार की सड़कों पर रक्षाबंधन की खरीदारी करने वाली बहनों की भीड़ लगी हुई है। बहनें अपने भाइयों के लिए सोने-चांदी की राखियां खरीद रही हैं। यही वजह है कि रक्षाबंधन से पहले सर्राफा बाजार में काफी हलचल है। बाजार में लाखों रुपये की राखियां बिक चुकी हैं। चौक के सर्राफा बाजार में स्वर्ण आभूषण विक्रेता ने बताया कि रक्षाबंधन पर हर साल की तरह राखी की बिक्री हुई है। इस वर्ष चांदी की राखियों की बिक्री बढ़ी है। बाजार में पांच सौ रुपये की सूत की राखी से लेकर पांच हजार रुपये की चांदी की राखी बनायी गयी है, जिसे बहनों ने अपने भाइयों के लिए खरीदा। उन्होंने बताया कि ऑर्डर मिलने पर ही सोने की राखियां बनाई जाती हैं। इस बार सोने की राखी बनाने का ऑर्डर कम मिला। सोने की राखी पिछली बार से कम बिकी। फिलहाल सोने के रेट का असर रक्षाबंधन पर भी दिख रहा है। वहीं चांदी की राखी की बिक्री से भी पिछली बार की तरह ही मुनाफा हुआ है। सआदतगंज में सोने के आभूषणों का कारोबार करने वाले धीरेंद्र ने बताया कि धागे की राखी से लेकर चांदी की राखी तक रक्षाबंधन का त्योहार बहनों के लिए उत्साह से भरा त्योहार है। भाई भी इसमें अपनी भूमिका निभाते हैं। लखनऊ में बहनों की ओर से सोने या चांदी की राखी बांधने की पुरानी प्रथा चली आ रही है। जिसे बहनें बखूबी निभा रही हैं। शहर के इंदिरा नगर, गोमती नगर, राजाजीपुरम, हजरतगंज इलाकों में सर्राफा का कारोबार करने वाले व्यापारियों को चांदी की राखी के ऑर्डर मिले हैं। इसमें ऑर्डर करने वाले ज्यादातर लोग दुकान से जुड़े पुराने ग्राहक हैं। रक्षाबंधन को देखते हुए आभूषण केंद्रों पर भी राखियों की वैरायटी रखी गई थी। ये भी पढ़ें..Asia Cup से पहले चोट ने बढ़ाई श्रीलंका की टेंशन, अब...

रक्षाबंधन पर भ्रदकाल की छाया

30 अगस्त को सुबह 10.58 बजे से रात 9 बजे तक भद्राकाल रहेगा। सुबह भद्राकाल शुरू होने के साथ ही रक्षाबंधन की तिथि भी शुरू हो रही है। भद्राकाल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसके लिए पंचांग विशेषज्ञ और पंडित 30 अगस्त को राखी बांधने से इनकार कर रहे हैं। पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को सुबह 7.30 बजे तक रहेगी और इस दिन रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधने का शुभ समय बताया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)