Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशराकेश टिकैत का हो जाता एनकाउंटर... आखिर BJP विधायक ने क्यों दिया...

राकेश टिकैत का हो जाता एनकाउंटर… आखिर BJP विधायक ने क्यों दिया ये बयान?

Rakesh Tikait

Rakesh Tikait: किसान युनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर लोनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का एक विवादित बयान सामने आया है। नंदिकिशोर ने कहा कि यदि राकेश टिकैत किसानों के बीच ना होते तो उनका एनकाउटंर हो जाता।

आढ़तियों से मुक्त करने के लिए PM लाए थे बिल

दरअसल, 17 सितंबर 2020 को तीन कृषि कानून पर सदन में बिल पास हुआ था, इसे लेकर देशभर के किसानों ने आंदोलन किया था। अब इसी के संदर्भ में विधायक नंदकिशोर ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि यदि राकेश किसानों के बीच ना होते तो उनका एनकाउंटर हो जाता। नंदकिशोर ने अपने बयान में कहा कि मुगलों और अंग्रेजों के बाद टिकैत ने देश को गुलाम बनाने का काम किया है। एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि यदि तीन कृषि कानून लागू हो जाता तो किसानों की जिदंगी बदल जाती। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों को आढ़तियों से मुक्त करने के लिए यह बिल लाए थे।

यह भी पढ़ें-अखिलेश ने कहा- डबल इंजन की सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त, नौकरी भी…

काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा टिकैत को

टिकैट पर हमला बोलते हुए विधायक ने कहा कि किसानों के साथ उन्होंने धोखा किया है। राकेश टिकैत को काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा। टिकैत ने खालिस्तानियों व आढ़तियों से मिलकर जो कुकृत्य किया है, इससे आने वाले दो सालों में उन्हें कोई किसान गांव में घुसने नहीं देगा। विधायक ने आगे कहा कि उन्होंने खालिस्तानियों का झंडा फहराया, तिरंगा उतारा कर देश तीसरी बार गुलाम बना दिया। पहली बार मुगलों ने दुसरी बार अंग्रेजों ने अब टिकैत ने देश को गुलाम बनाया है। जिस तरह से हमारी बहन बेटियों को उठा कर फेंका गया इतना धृणित काम आज तक किसी ने देश के इतिहास में नहीं किया है। राकेश टिकैत किसानों के वेष में आए थे यदि किसान के बीच न होते तो उनका एनकाउंटर हो जाता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें