Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने एक वर्ष की सुनाई सजा,...

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान को कोर्ट ने एक वर्ष की सुनाई सजा, 1500 रुपए का लगा अर्थदण्ड

कानपुरः योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान अधिवक्ताओं की फौज के साथ सोमवार दोपहर न्यायालय के समक्ष पेश हुए। 31 वर्ष पुराने मामले में न्यायालय ने उन्हें दोषी ठहराते हुए एक साल की सजा सुनाई है। साथ ही 1500 रुपये का अर्थदंड लगाया है। हालांकि कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई है।

न्यायालय के समक्ष पेश होने के बाद मंत्री सचान के बचाव पक्ष में कानपुर के दिग्गज वकीलों में रामेंद्र सिंह कटियार के साथ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री कपिलदीप सचान, शिवकांत दीक्षित, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित कई अधिवक्ताओं का पैनल न्यायालय में मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1991 में राकेश सचान से पुलिस ने एक अवैध असलहा बरामद किया था। उस वक्त वो सपा के साथ थे। इस मामले में सशस्त्र अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें..नोएडा में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी पर ईनाम…

इसी केस में शनिवार को कानपुर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-3 की अदालत में सुनवाई हुई। न्यायालय ने सचान को दोषी ठहराया। इसके बाद न्यायालय को सजा सुनाना था। इससे पहले बचाव पक्ष को सजा पर बहस शुरू करने को कहा गया। मगर, मामले में नया मोड़ तब आया, जब राकेश दोष सिद्ध आदेश की फाइल लेकर ही अदालत से भाग गए थे। कोर्ट की पेशकार ने मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी थी, हालांकि रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें