देश Featured

मालाबार हिल होगा राकेश झुनझुनवाला का अगला पता !

मुम्बई: भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला फिलहाल अपने परिवार के लिये दुनिया के दस सबसे महंगे इलाके मालाबार हिल में आलीशान 13 मंजिली इमारत बनवाने में व्यस्त हैं। तीन ओर अरब सागर से घिरे इस इलाके में एक वर्ग फुट जमीन की कीमत एक तोले सोने के दाम से भी दोगुनी है। यहां झुनझुनवाला 70,000 वर्ग फुट में फैली भव्य इमारत बनवा रहे हैं।

फिलहाल उनका परिवार एक डुप्ले में रहता है लेकिन जल्द ही वह अंबानी, बिड़ला, गोदरेज, रुइया, शपूरजी-पलोनजी और पतीत परिवार के पड़ोसी होंगे। इस इलाके में बाणगंगा टैंक, जिन्ना हाउस, हैंगिग गार्डन और कई मंदिर हैं। इस इलाके में महाराष्ट्र के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, बॉम्बे हाई कोर्ट के चीप जस्टिस, जज, राजनयिकों का भी आवास है।

राकेश झुनझुनवाना जिस जगह पर अपनी नयी भव्य इमारत बनवा रहे हैं, उस जगह पर पहले रिजवे अर्पाटमेंट हुआ करता था। उस अपार्टमेंट में 12 फ्लैट थे और उन पर मालिकाना हक एचएसबीसी बैंक और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का था। अपार्टमेंट में दोनों बैंक के शीर्ष अधिकारी रहा करते थे, लेकिन वर्ष 2013 में स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने अपने हिस्से के फ्लैट को बेचने का निर्णय लिया और चार बच्चों के पिता झुनझुनवाला, जो उस वक्त बड़ी जगह ढूंढ रहे थे, उन्हें यह जगह पसंद आनी ही थी।

इसके बाद साल 2017 में एचएसबीसी बैंक ने भी अपने हिस्से के फ्लैट बेचे, जिन्हें झुनझुनवाला ने ही खरीदा और फिर उन्होंने पूरी अपार्टमेंट गिरा दी। उन्होंने यह पूरी जगह 371 करोड़ रुपये में खरीदी। इसके बाद वह दुनिया भर की तमाम सुविधाओं से लैस 57 मीटर लंबी एक इमारत बनाने का निर्णय लिया। झुनझुनवाला से आईएनएएस ने जब उनके नये घर के बारे में बात करनी चाही तो उन्होंने पूरी नम्रता के साथ इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

किसी को पता नहीं कि हरे और नीले रंग के परदे से ढंके झुनझुनवाला की निर्माणाधीन इमारत कैसी होगी लेकिन बृहन्नमुंबई नगर निगम द्वारा जिस नक्शे को मंजूरी दी गयी है, उसके मुताबिक 12 वीं मंजिल पर खुद झुनझुनवाला का बेडरूम होगा।

उसके नीचे की मंजिल पर उनके चारों बच्चों के बेडरूम होंगे। चौथी मंजिल पर चार बड़े गेस्टरूम , बड़ी टैरेस होगी। हर बेडरूम में बड़ी बालकनी होगी। इमारत की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर कई छोटे कमरे, स्टाफ क्वोर्टर, भंडारघर आदि होगा। लॉबी, छोटा फुटबॉल कोर्ट ग्राउंड फ्लोर पर होगा। पार्किं ग के लिये काफी बड़ी जगह होगी।

यह भी पढ़ेंः-युवती से बात करने के विवाद में युवक की चाकू मारकर...

इस इमारत में बैंक्वे ट हॉल, स्वीमिंग पुल, मसाल रूम, जिम, होम थियेटर, प्रोफेशनल किचन, आउटडोर सीटिंग स्पेस और छोटा गार्डन भी होगा। एक स्थानीय निवासी के मुताबिक इस इलाके में रहने वाले पुराने बाशिंदे, जो उतने अमीर नहीं है, वे अपना घर बेचकर वर्ली, बांद्रा, अंधेरी आदि में शिफ्ट हो रहे हैं। मुश्किल से तीन वर्ग किलोमीटर में फैला मालाबार हिल और इसके आसपास के चार किलोमीटर का इलाका सुपर रिच लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)