Featured दिल्ली राजनीति

Rajya Sabha Elections: जानें कौन है अनंत महाराज जिन्हें BJP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

Rajya-Sabha-Elections-BJP नई दिल्लीः भाजपा ने गुजरात और पश्चिम बंगाल की राज्यसभा (Rajya Sabha Elections) सीट के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें गुजरात से दो और पश्चिम बंगाल से एक नाम शामिल है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संबंध में बुधवार को सूची जारी की। अरुण सिंह द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरीदेव सिंह जाला राज्यसभा प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि पश्चिम बंगाल से अनंत महाराज को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले अनंत महाराज (Anant Maharaj) को भाजपा की ओर से राज्यसभा भेजना बड़ा दांव माना जा रहा है।

कौन हैं अनंत महाराज

अनंत महाराज (Anant Maharaj) ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन के प्रमुख हैं और लंबे समय से अलग ग्रेटर कूचबिहार की वकालत करते रहे हैं। अनंत महाराज राजवंशी समुदाय से हैं जो उत्तर बंगाल का सबसे प्रभावी जनजातीय समुदाय। बंगाल की सात राज्यसभा सीटों के लिए 24 जुलाई को मतदान होना है। छह सीटों पर चुनाव होगा जबकि एक पर उपचुनाव होना है। तृणमूल कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। 1952 में संसदीय चुनाव शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब भाजपा बंगाल से राज्यसभा सदस्य भेज रही है। ये भी पढ़ें..MP Election 2023: अमित शाह ने हाईलेवल मीटिंग कर बनाई खास रणनीति, ये टीम संभालेगी चुनाव की कमान

अमित शाह ने घर जाकर महाराज से की थी बात

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को केंद्रीय मंत्री निशीत प्रामाणिक, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत के बाद महाराज के घर पर गए थे। उन्होंने ही उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी दी। मुलाकात के बाद निशीथ ने कहा, अनंत महाराज को राज्यसभा उम्मीदवार बनने का ऑफर दिया गया है। उन्होंने हमारे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि राज्यसभा (Rajya Sabha Elections) की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को वोटिंग होगी और नतीजे भी उसी दिन आएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)