Featured महाराष्ट्र राजनीति

राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र-कर्नाटक में भाजपा को 3- 3 सीटे, हरियाणा में कांग्रेस को लगा झटका

मुंबईः चार राज्यों में 16 सीटों पर शुक्रवार सुबह शुरू हुआ राज्यसभा चुनाव का परिणाम आखिरकार शनिवार तड़के सामने आ सका। महाराष्ट्र में भाजपा के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। यह छह सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें सात उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें भाजपा के तीन, शिवसेना के दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार शामिल थे। वहीं हरियाणा में राज्यसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। एक सीट पर भाजपा तो दूसरी सीट पर भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत गया। इस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा में मतों की गिनती शुक्रवार रात एक बजे शुरू हुई। शनिवार सुबह तीन बजे अधिकारिक परिणाम का ऐलान किया गया।

ये भी पढ़ें..अरुणाचल प्रदेश में रेलवे के बुनियादी ढांचे का हुआ जबरदस्त विकास

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक ने जीत हासिल की है। एमवीए से संजय राउत (शिवसेना), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी) और इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस) ने जीत हासिल की है। सुबह करीब 4 बजे घोषित किए गए परिणामों में शिवसेना के दूसरे उम्मीदवार संजय पवार भारी उलटफेर में हार गए। शुरू से ही यह स्पष्ट था कि लड़ाई कोल्हापुर के पूर्व सांसद महादिक और कोल्हापुर से शिवसेना जिलाध्यक्ष पवार के बीच थी। भाजपा की जीत सुनिश्चित करने वाले नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमने कभी चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए चुनाव लड़ा।"

राउत ने कहा कि कुछ अपेक्षित वोट एमवीए के पक्ष में नहीं आए, कुछ कारणों से शिवसेना उम्मीदवार की हार हुई। कांग्रेस विधायक दल के नेता और राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा, "हमने भविष्यवाणी की थी कि सभी चार एमवीए उम्मीदवार जीतेंगे। जो गलत हुआ उसका निश्चित रूप से अध्ययन और विश्लेषण किया जाएगा।"

हरियाणा की दो सीटों पर चुनाव के लिए भाजपा ने कृष्ण लाल पंवार, कांग्रेस ने अजय माकन तथा जजपा व निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ कार्तिकेय शर्मा चुनाव मैदान में थे। शुक्रवार को दिन भर चली वोटिंग के बाद भाजपा समेत कई अन्यों ने रिटर्निंग ऑफिसर आरके नांदल पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए शिकायत की। कांग्रेस विधायक किरण चौधरी तथा बीबी बत्तरा पर वोट की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाते हुए वोट रद्द करने की मांग की गई ।

कर्नाटक में भाजपा और राजस्थान में कांग्रेस को 3-3 सीटें

राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी प्रमोद तिवारी, रणदीप सुरजेवाला और मुकुल वासनिक विजयी हुए, जबकि भाजपा के पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी ही उच्च सदन पहुंच सके। राजस्थान से भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया था, जो चुनाव हार गए। वहीं, कर्नाटक में जनता दल सेकुलर (जेडीएस) को बड़ा झटका लगा, उसे एक भी सीट नहीं मिली। यहां भाजपा को तीन और कांग्रेस को जयराम रमेश की मात्र एक सीट मिली। उधर, महाराष्ट्र व हरियाणा में आधी रात के बाद मतों की गिनती शुरू हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)