Wednesday, November 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRajya Sabha by-election 2024: उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्र ने किया नामांकन,...

Rajya Sabha by-election 2024: उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्र ने किया नामांकन, CM नीतीश रहे मौजूद

Rajya Sabha by-election 2024 , पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री व एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, विजय कुमार सिन्हा समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।

बता दें कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लोकसभा चुनाव हार गए थे। इस बार उन्हें काराकाट में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। हालांकि अब उच्च सदन पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा की ओर से मंगलवार को ही देश के वरिष्ठ अधिवक्ता मनन मिश्रा के नाम की घोषणा राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कुशवाहा ने सभी का आभार जताया और दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बननी तय है।

मनन मिश्रा ने मोदी-शाह का जताया अभार

इधर, मनन मिश्रा ने कहा कि आने वाला समय भाजपा का है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व की ओर से मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका बखूबी निर्वहन करने और पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करूंगा।

ये भी पढ़ेंः- Rajya Sabha BJP Candidates: बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

दोनों नेताओं का निर्विरोध चुना जाना तय

गौरतलब है कि बिहार में राज्यसभा की दो रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है। अभी तक इन दोनों के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। ऐसे में इन दोनों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। जरूरत पड़ने पर तीन सितंबर को मतदान होगा।

भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद की मीसा भारती के लोकसभा सदस्य चुने जाने के कारण दोनों राज्यसभा सीटें रिक्त हुई हैं। मीसा की रिक्त सीट का कार्यकाल जुलाई 2028 तक और विवेक ठाकुर की सीट का कार्यकाल अप्रैल 2026 तक है। उपचुनाव के तहत नवनिर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल शेष अवधि के लिए होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें