जम्मू कश्मीर

करंट की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत

राजौरीः जम्मू-कश्मीर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां राजौरी जिले के थानामंडी इलाके में बुधवार सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से एक पुलिस हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। हेड कांस्टेबल की मौत के सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जबकि कांस्टेबल की मौत जानकारी होते ही घर में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें..यूपीः चोरों के निशाने पर पुलिसकर्मी, चौकी में घुसकर की लूटपाट, सोती रही पुलिस

बता दें कि घटना थानामंडी इलाके की है। थानामंडी के थाना प्रभारी फरीद अहमद ने बताया कि ड्यूटी के दौरान एक बिजली के तार के संपर्क में आने से हेड कांस्टेबल को करंट लगा। जिससे के बाद कांस्टेबल को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक कांस्टेबल की पहचान मोहम्मद आरिफ खान पुत्र हाजी अब्दुल राशिद ठक्कर निवासी थानामंडी के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि वह थानामंडी थाना में तैनात था। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर कांस्टेबल की मौत की सूचना होते ही घर में मातम छा गया। जबकि कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)