जम्मूः जम्मू-कश्मीर के राजौरी मुठभेड़ (Rajouri Encounter ) में शहीद हुए जवानों को शनिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद शहीदों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक स्थानों को भेज दिया गया। दरअसल शुक्रवार को राजौरी जिले के कंडी वन क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे। इसमें हिमाचल के दो, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के एक-एक जवान शहीद हो गए थे।
हालांकि, शनिवार को राजौरी और कुपवाड़ा में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है। मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।
शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उपराज्यपाल ने कहा पूरा देश वीर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। कृतज्ञ राष्ट्र हमेशा उनकी अद्वितीय वीरता का ऋणी रहेगा। एलजी ने कहा कि आतंकियों की यह कायरतापूर्ण हरकत है। शहीदों के परिवार के साथ पूरे अवाम की सहानुभूति है। दुख की इस घड़ी में सभी लोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं। आतंकियों तथा उनके मददगारों को इसकी कड़ी सजा मिलेगी।
अब तक 6 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला मुठभेड़ (Rajouri Encounter ) में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि कश्मीर में हाल के ऑपरेशन ऑल आउट अभियानों में मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़ कर 6 हो गई है। इससे पहले बारामूला और कुपवाड़ा जिले में दो-दो आतंकवादी मारे गए थे। बता दें कि राजौरी में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं शनिवार को जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)