Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

J&K: राजौरी मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी, इंटरनेट सेवाएं बंद

rajouri-encounter राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri encounter) में शुक्रवार को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। जबकि पांच जवान जख्मी बताए जा रहे हैं। हालांकि इस मुठभेड़ में किसी आतंकवादी के मारे जाने सूचना सामने नहीं आई है। सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर रखा है। फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। बता दें कि घाटी में पिछले तीन तीनों में यह तीसरी मुठभेड़ (Rajouri encounter) है। इससे पहले गुरुवार जम्मू कश्मीर के बारामूला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। जबकि बुधवार को कुपवाड़ा में भी सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। ये नियंत्रण रेखा के समीप से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। ये भी पढ़ें..Wrestlers Protest: जंतर मंतर पर पहलवानों ने प्रदर्शन जारी, अब अवॉर्ड और मेडल लौटाने की दी धमकी एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और CRPF की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जैसे ही टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, तो छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा है। मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक विस्फोटक उपकरण दागा था जिसकी चपेट में आकर दो जवान शहीद मौके पर ही शहीद हो गए थे जबकि एक अफसर सहित चार घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान तीन जवानों ने दम तोड़ दिया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)