Ajmer Shareef : ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के मौके पर रविवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की ओर से अजमेर शरीफ की दरगाह पर विशेष चादर पेश की गई। दरगाह कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष मुनव्वर खान ने मजार शरीफ पर चादर पेश की और देश में अमन-चैन, खुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। मुनव्वर खान ने चादर पेश करने के बाद दरगाह के बुलंद दरवाजे से राजनाथ सिंह का संदेश भी पढ़ा।
Rajnath Singh ने दरगाह पर चढ़ाई विशेष चादर
बता दें, राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में कहा कि महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती जी के 813वें उर्स का आयोजन एक ऐतिहासिक और श्रद्धापूर्ण अवसर है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अजमेर शरीफ में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब का जीवन और उनका शिक्षण हम सभी को आपसी भेदभाव भूलकर एक-दूसरे के साथ सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा देता है।
ये भी पढ़ें : Mira Rajput ने जिम से शेयर की फोटो, बताया क्या है 2025 में लक्ष्य
रक्षा मंत्री ने देश में शांति और समृद्धि की कामना की
रक्षा मंत्री ने संदेश में यह भी उल्लेख किया कि ख्वाजा साहब की दरगाह पर सभी धर्मों और संप्रदायों के लोग श्रद्धा भाव से आते हैं, जो भारत की सांस्कृतिक विविधता और धार्मिक सहिष्णुता को प्रदर्शित करता है। उर्स के इस पवित्र अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और ख्वाजा साहब के आशीर्वाद से देश में शांति और समृद्धि की कामना की।