Home जम्मू कश्मीर Kathua Terrorist Attack: कठुआ में 5 जवानों की शहादत पर राजनाथ सिंह...

Kathua Terrorist Attack: कठुआ में 5 जवानों की शहादत पर राजनाथ सिंह दुखी, बताया क्या होगा अगला कदम

rajnath-singh-on-kathua-attack

Kathua Terrorist Attack, दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। यह घटना तब हुई जब हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 जवान घायल हो गए। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर दुख जताया। इसके साथ ही उन्होंने इन वीर जवानों के परिवारों को भरोसा दिलाया कि पूरा देश उनके साथ है।

राजनाथ सिंह ने की कायराना हमले की निंदा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) के बदनोटा में हुए आतंकी हमले में हमारे पांच वीर भारतीय जवानों की शहादत से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, इस कठिन समय में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी मिशन पर रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे जवान इलाके में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस कायराना आतंकी हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

ये भी पढ़ेंः-Kathua Terror Attack: कठुआ में सेना के वाहन पर बड़ा आतंकी हमला, 5 जवान शहीद, पांच घायल

Kathua Terrorist Attack: सेना को संभलने तक का नहीं मिला मौका

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को आतंकियों ने भारतीय सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया। जिसमें जवानों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए और 5 अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया और फायरिंग भी की। सेना के वाहन पर हुए इस हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

सेना के वाहन पर दो महीने में दूसरा आतंकी हमला

गौरतलब है कि पिछले दो महीने में सेना के वाहन पर यह दूसरा आतंकी (Kathua Terrorist Attack) हमला है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड फेंके और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जिस वक्त यह हमला हुआ, उस वक्त सेना के जवान अपनी नियमित गश्त पर थे। फिलहाल सेना ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version