उत्तर प्रदेश राजनीति

राजनाथ सिंह बोले- अब भारत बोलता है तो कान खोलकर सुनती है दुनिया

Rajnath Singh, Lakhimpur Kheri, Lok Sabha elections, India's stature in the world,

लखीमपुर खीरीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी में बीजेपी प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है। उन्होंने कहा कि सरकार में आने के बाद बीजेपी ने अपने सभी वादे पूरे किये हैं।

दुनिया में हो रही भारत की तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का कद बढ़ा है। अब जब भारत कुछ कहता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है। कांग्रेस सरकार के दौरान हर दिन किसी न किसी राज्य में आतंकवादी घटनाएं होती थीं। आज आतंकवादी कहीं भी आतंकवादी वारदात करने की हिम्मत नहीं कर पाते। भारत सरकार ने जिस ताकत से आतंकवाद को खत्म किया है, उसकी सराहना आज दुनिया भर में हो रही है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्पों को पूरा किया है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ ही कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर दी गई। इसके साथ ही उन्होंने तीन तलाक कानून को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं और परिवारों को न्याय दिलाया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने कहा था कि हमें जिताओ, हम गरीबी मिटा देंगे, लेकिन भारत में गरीबी बढ़ती गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया।

हमने जो कहा वो करके दिखाया

उन्होंने कहा कि हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। कांग्रेस हमारी सनातन संस्कृति को नष्ट करना चाहती है। करतारपुर साहेब हो या अन्य धार्मिक स्थल, भाजपा ने उन्हें पुनर्जीवित करने का काम किया है। बीजेपी ऐसी पार्टी है जो जो कहती है वो करती है। हमने कहा था कि जिस दिन हमें संसद में बहुमत मिलेगा, हम अयोध्या में राम मंदिर बनाएंगे। आज रामलला अपनी कुटिया से बाहर आकर भव्य महल में विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि भारत में रामराज्य की शुरुआत हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः-पटना जंक्शन के पास होटल में लगी भयानक आग, दो की मौत, बिल्डिंग में कई लोग फंसे

रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में हिंदू और मुसलमानों को बांट रही है। पांच अरब मुस्लिम देशों ने नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है। जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं, प्रदेश का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा है। इस मौके पर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय मिश्र टेनी, विधायक लोकेंद्र सिंह, एमएलसी अविनाश सिंह पटेल और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्र मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)