देश Featured

Cyclone Michong: रक्षा मंत्री ने किया प्रभावित इलाकों का सर्वे, दिया ये निर्देश

rajnath-singh-air-survey-of-Cyclone Michong नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित चेन्नई और आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने चक्रवाती तूफान मिचोंग (Cyclone Michong) से हुए नुकसान पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से भी बात की। इसके बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनाथ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) से आंध्र प्रदेश को 493.60 करोड़ रुपये और तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया है। दोनों राज्यों को 450-450 करोड़ रुपये की पहली किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है।

केंद्रीय सहायता की मंजूरी

राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद आपदा प्रभावित इलाकों के हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी बात की है। केंद्र की ओर से वह आश्वासन देते हैं कि हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। राहत कार्यों में सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति को लेकर आज उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री और संबंधित अधिकारियों से सीधी बातचीत की। चेन्नई में बाढ़ की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने इससे निपटने की योजना के लिए 500 करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण निधि (एनडीएमएफ) के तहत चेन्नई बेसिन परियोजना के लिए एकीकृत शहरी बाढ़ प्रबंधन गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

राहत प्रदान करने का निर्देश

इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भीषण चक्रवाती तूफान मिचोंग ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश को प्रभावित किया है। हालाँकि क्षति की सीमा अलग-अलग है, इन राज्यों में कई क्षेत्र जलमग्न हैं, जिससे खड़ी फसलें प्रभावित हो रही हैं। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय (एमएचए) को चक्रवाती तूफान से आवश्यक राहत के प्रबंधन में राज्य सरकारों की मदद के लिए एसडीआरएफ की दूसरी किस्त का केंद्रीय हिस्सा अग्रिम रूप से जारी करने का निर्देश दिया है। यह भी पढ़ेंः-UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, बड़े पैमाने पर हुआ IPS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट एसडीआरएफ की दूसरी किस्त के तहत आंध्र प्रदेश को 493.60 करोड़ रुपये और तमिलनाडु को 450 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। केंद्र ने दोनों राज्यों को समान राशि की पहली किस्त पहले ही जारी कर दी थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)