मुंबईः राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। दोनों ने अपनी आगामी फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी खुद सान्या ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है। राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है।
RAJKUMMAR RAO – SANYA MALHOTRA: 'HIT' FILMING ENDS… #Hit: The First Case – #Hindi remake of #Telugu film #Hit – is now complete… Stars #RajkummarRao and #SanyaMalhotra… Directed by #SaileshKolanu… Produced by #BhushanKumar, #DilRaju, #KrishanKumar and #KuldeepRathore. pic.twitter.com/Lfxk8wVzS5
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2022
यह फिल्म साल 2020 में आई विश्वक सेन और रूहानी शर्मा की मुख्य भूमिका वाली तेलुगु फिल्म ‘‘हिट’’ का हिंदी रीमेक है। राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा ने पिछले साल सितंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म में एक पुलिसकर्मी की कहानी बताई गई है, जो एक लापता महिला की तलाश में जुट जाता है।
फिल्म के तेलुगु संस्करण का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया था, जो अब इस फिल्म के हिंदी संस्करण के निर्देशक भी हैं। फिल्म को भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)