विधायक राजीव सिंह बोले-देश में 70 साल के राज पर PM मोदी के नौ वर्ष भारी

0
15

rajeev-singh

झांसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर बबीना विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजीव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की नौ साल की सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के काम विभिन्न सरकारों के 70 साल के विकास पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। इन नौ वर्षों में विश्व के सभी देशों में भारत का मस्तक स्वाभिमान से ऊंचा हुआ है। विदेशों में रहने वाले भारतीय इसे जानते और महसूस करते हैं।

विधायक राजीव सिंह ने पारीछा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि छह साल में उत्तर प्रदेश दूसरे राज्यों के लिए मिसाल बन गया है। केंद्र की उपलब्धियों में किसान सम्मान निधि से लेकर उज्ज्वला योजना का सिलेंडर शामिल है। हर घर नल से जल पहुंचाने का काम पूरा किया जा रहा है। उन्होंने गरीबों को उनके सपनों का आशियाना दिया है और बहनों-माताओं को सम्मान का घर देकर उन्हें सम्मान दिया है। कभी बुंदेलखंड सिर्फ नारों में आता था, आज बुंदेलखंड को अगर किसी ने भव्यता और दिव्यता दी है तो ये काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है।

ये भी पढ़ें..रिटायर्ड कर्मियों को पेंशन दें, या हाजिर हों परिवहन सचिवः झारखंड…

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने झांसी की धरती से देश को संदेश दिया है कि बुंदेलखंड के बुरे दिन अब खत्म हो गए हैं। लोग रोजी-रोटी की तलाश में यहां से दूसरे बड़े शहरों में पलायन करते थे, लेकिन हम बुंदेलखंड और झांसी को ऐसा बनाएंगे कि आने वाले समय में अलग-अलग राज्यों से लोग रोजगार की तलाश में बुंदेलखंड आएंगे। झांसी में पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों का जो वीडियो ऑडियो वायरल हो जाता था, वह आज देखने को नहीं मिलता। विधायक ने कहा कि आज बबीना विधानसभा पूरी तरह पानी की समस्या से मुक्त होने जा रही है। अब हर घर में आरओ जैसा शुद्ध पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झांसी सबसे सुंदर और विकसित शहर की ओर बढ़ रहा है। कोविड काल में सर्वाधिक सेवा और सबसे अच्छा टीकाकरण उत्तर प्रदेश में हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)