देश Featured

राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई के पक्ष में तमिलनाडु सरकार, कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा

Supreme Court of India

नई दिल्ली: तमिलनाडु सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दोषी नलिनी और पी रविचंद्रन की रिहाई का समर्थन किया है। तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में ये बातें कही है।

ये भी पढ़ें..प्रमोद तिवारी का BJP पर बड़ा हमला, कहा-हिजाब जनता का...

सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को नलिनी और पी रविचंद्रन की रिहाई की मांग पर केंद्र और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया था। दोनों 30 साल से ज्यादा वक्त से जेल में गुजारने के बाद स्वास्थ्य के आधार पर फिलहाल पैरोल पर हैं।

नलिनी ने मद्रास हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर कर नलिनी ने कहा था कि राज्य सरकार ने उसे रिहा करने की अनुशंसा की थी लेकिन राज्यपाल ने इस अनुशंसा को नहीं मानकर असंवैधानिक काम किया है। नलिनी ने मांग की है कि कोर्ट राज्य सरकार को निर्देश दे कि वो बिना राज्यपाल की अनुमति के उसे रिहा करने की अनुमति दे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)