Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशHimachal: सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे राजीव बिंदल, बोले- युवाओं को नहीं...

Himachal: सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे राजीव बिंदल, बोले- युवाओं को नहीं मिल रही स्थायी नौकरी

शिमला (Himachal Pradesh): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर बेरोजगार युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार का 14 महीने का कार्यकाल राज्य की जनता पर भारी पड़ रहा है। इस अवधि में सरकार एक भी स्थायी नौकरी देने में विफल रही है।

गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि सरकार 14 महीने में एक भी प्रोफेसर, शिक्षक, डॉक्टर या कर्मचारी की नियुक्ति नहीं कर पाई है। इसके अलावा 12 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया। प्रदेश के युवाओं के साथ इससे बड़ा कोई अन्याय, कोई बड़ा धोखा नहीं हो सकता, जो वर्तमान सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर किया।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पहले मौजूदा सरकार ने दावा किया था कि पहली कैबिनेट में बेरोजगार युवाओं को कुल एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। अपने 14 माह के कार्यकाल में कांग्रेस ने न तो कोई गारंटी पूरी की और न ही इस दिशा में कोई कदम उठाया जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने सभी गारंटी को ताक पर रख दिया है।

ये भी पढ़ें..Dharamshala: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ने कसी कमर, जेपी नड्डा के दौरे पर उठाए सवाल

‘सरकार ने 14 माह में बंद किए 1400 संस्थान’

बिंदल ने कहा कि कोई भी सरकार सत्ता में आने के बाद सबसे पहले जनहित में फैसला लेती है, लेकिन कांग्रेस की सुखविंदर सरकार ने बिना कैबिनेट के जल्दबाजी में 1000 से ज्यादा संस्थानों को बंद कर दिया और संस्थानों को बंद करने का सिलसिला महीनों तक चलता रहा। वर्तमान सरकार द्वारा लगभग 14 माह में 1400 संस्थान बंद किये गये हैं। राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उन एसडीएम कार्यालयों, तहसीलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और पटवार मंडलों को बंद कर दिया है जहां डॉक्टर, कर्मचारी और कर्मचारी काम कर रहे थे।

‘जनता के साथ किया अन्याय’

उन्होंने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि संस्थान बंद करना पड़ा। स्थानीय जनता की मांग पर वे संस्थान खोले गये। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग और कैबिनेट की मंजूरी से खोले गए संस्थानों को बंद करके हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया गया है और उनके साथ अन्याय किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें