चेन्नई छोड़कर केदारनाथ और बदरीनाथ की यात्रा करेंगे रजनीकांत, अध्यात्म को लेकर कही ये बात

12
rajinikanth-will-visit-kedarnath-and-badrinath

Superstar Rajnikant : हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा करने वाले Rajnikant अब पवित्र स्थानों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत अब चेन्नई छोड़कर उत्तराखंड के देहरादून से अपनी आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत करेंगे। देहरादून पहुंचे रजनीकांत ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। उन्होनें कहा कि, हर साल मुझे नए अनुभव होते हैं, जो मुझे अपनी आध्यात्मिक यात्रा को फिर जारी रखने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने विश्वास जताया कि, इस बार भी मुझे नये अनुभव मिलेंगे। इस बार वह केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे।

आध्यात्मिकता को लेकर कही ये बात

Rajnikant ने आध्यात्मिकता को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा कि, पूरी दुनिया को आध्यात्मिकता की जरूरत है, क्योंकि आध्यात्मिकता हर इंसान के लिए जरूरी है। आध्यात्मिक होने का मतलब शांति का अनुभव करना है और मूल रूप से इसमें भगवान पर विश्वास करना शामिल है।

ये भी पढ़ें: OTT पर धमाल मचाने को तैयार फिल्म ”बड़े मियां छोटे मियां”

बता दें, हाल ही में फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में स्थित हिंदू मंदिर में दर्शन लाभ लिया था। हिंदू मंदिर के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ने Rajnikant के मंदिर में आशीर्वाद लेते हुए वीडियो और तस्वीरें भी पोस्ट की थीं। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति और पर्यटन विभाग ने रजनीकांत को गोल्डन वीजा भी दिया है। अभिनेता ने वीजा पाने में सहयोग के लिए अबू धाबी सरकार और अपने दोस्त लुलु समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एमए यूसुफ अली को धन्यवाद दिया साथ ही, उन्होंने एक वायरल वीडियो में कहा था कि, मुझे अबू धाबी सरकार से प्रतिष्ठित UAE गोल्डन वीजा प्राप्त करने पर गर्व है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)