Rajgarh Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह ग्राम खुरी जोड़ के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मौके से फरार चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम खुरी जोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामदिनेश (25) पुत्र प्रेमनारायण मीना निवासी बेरियाखेड़ी थाना सुठालिया हाल गांधीनगर भोपाल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त चंदन (26)पुत्र गन्नूसिंह चैहान निवासी गांधीनगर भोपाल गंभीर रुप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें: Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की CM बनने पर रेखा गुप्ता को PM मोदी समेत नेताओं ने दी बधाई
Rajgarh Road Accident : शव का कराया गया पोस्टमार्टम
सूचना पर पहुंचे एम्बुलेंस वाहन की मदद से उसके शव को ब्यावरा अस्पताल पहुंचाया गया। बताया गया है कि बाइक सवार दोनों दोस्त भोपाल से कोटा शादी में शामिल होने जा रहे थे, तभी ग्राम खुरी के समीप हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।