Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशराजगढ़ : ट्रक व कार से 9 लाख से अधिक की अवैध...

राजगढ़ : ट्रक व कार से 9 लाख से अधिक की अवैध शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

राजगढ़: देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार अल्सुबह इंदौर रोड़ स्थित ढ़ाबा के सामने से घेराबंदी कर डस्टर कार और मिनी ट्रक को पकड़ा, तलाशने पर वाहन से 108 पेटी मिली, जिसमें 933.12 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 9 लाख 27 हजार 360 रुपए बताई गई है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर इंदौर नाका स्थित फरुखावाद ढ़ाबा के सामने से घेराबंदी कर गुना से इंदौर तरफ जा रही डस्टर कार क्रमांक जीजे 07 वीएन 6653 और मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 45 एच 0341 को पकड़ा, तलाशने पर कार में 24 पेटी और ट्रक में 84 पेटी मिली, जिसमें कुल 933.12 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। पुलिस ने मौके से कार में सवार मनीषसिंह नायक (30) साल निवासी राणापुर झाबुआ, लोकेन्द्र नायक (24)साल निवासी छायन झाबुआ और ट्रक चालक भास्कर को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें-दिल्ली: HC ने सीबीआई को लोकपाल के निर्देश पर कार्रवाई करने…

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 15 लाख रुपए कीमती मिनी ट्रक, 7 लाख रुपए की डस्टर कार और 9 लाख 27 हजार 360 रुपए की अवैध शराब जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी, एएसआई एसी.यादव, प्रआर.संतोषकुमार, अरविंद शर्मा, आर.चेतन, परमेश्वरदास, कमलेश, हेमंत भार्गव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें