Rajendra Nagar : दिल्ली में शनिवार की शाम हुई बारिश से राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया। बेसमेंट में पानी भरने से UPSC की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में दो छात्राएं भी शामिल हैं। स्टूडेंट्स की मौत के बाद आक्रोशित छात्रों ने सड़को पर उतर आए है। बताया जा रहा है कि, स्टूडेंट दस दिन से बार-बार ड्रेन साफ करने की डिमांड कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मृत्यु पर छात्रों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।pic.twitter.com/eB82cXTpJl
— NBT Dilli (@NBTDilli) July 28, 2024
राज्यसभा सांसद ने घटना पर जताया दु:ख
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि, “राजधानी में तीन छात्रों की बेसमेंट में डूबने से हुई मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा? इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, “अवैध बेसमेंट बिना भ्रष्टाचार के कैसे चल सकते हैं, एक्स्ट्रा फ्लोर कैसे डल जाते हैं, कैसे हो सकता है कि, बिना पैसे खाए सड़क-नालियों के ऊपर कब्जे हो जाते हैं। इससे ये साफ दिखाई देता है कि सुरक्षा के नियमों का पालन करने की जरुरत नही है, बस पैसे दो और काम हो जाता है। अधिकारी बस हर दिन एसी रूम में बैठक करते है, ग्राउंड पर जाकर काम करने को कोई तैयार नहीं है।”
दिल्ली पुलिस ने ट्टीट कर दी जानकारी
इस बीच दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में हुई। खोज और बचाव अभियान के खत्म होने के बाद तीन शव बरामद किए गए हैं। उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।”
In the unfortunate incident took place in the basement of a coaching centre in Old #RajinderNagar, 3 students were trapped and, unfortunately, lost their lives. @DCPCentralDelhi Shri M. Harsha Vardhan's byte regarding the incident and multi-agency rescue operations.#DPUpdates pic.twitter.com/PB9dHsOoMp
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 28, 2024
स्टूडेंट्स की मौत आतिशी ने जताया दु:ख
इस घटना पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दु:ख जताते हुए उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि, “दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना हो गई, राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने की खबर है। दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं।”
ये भी पढ़ें: अचानक बदले गए कई राज्यों के राज्यपाल, जानें किसे कहां मिली नियुक्ति…
मामले में जांच करने के आदेश
मंत्री ने मुख्य सचिव को आदेश दिया कि, इस मामले में तुरंत संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई जानी चाहिए। साथ ही इस समस्या को तुरंत दूर किया जाए, इस दौरान यह भी देखना होगा कि, उक्त हक्षेत्र में कौन से यूनिट प्रदूषण फैला रहे हैं, जो भी प्रदूषण को लेकर बनाए गए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उन यूनिट पर सख्त कार्रवाई करनी होगी। मंत्री ने इस मामले में सोमवार शाम पांच बजे तक रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।