Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशतरह-तरह की राखियों से सज गईं राजधानी की दुकानें, बाजार से चाइनीज...

तरह-तरह की राखियों से सज गईं राजधानी की दुकानें, बाजार से चाइनीज राखियां नदारद


लखनऊः भाई-बहन के अटूट प्रेम का साक्षी रक्षाबंधन त्यौहार के स्वागत के लिए राजधानी लखनऊ में राखी की दुकानें सज गई हैं। शहर में जगह-जगह चौराहों पर ठेलों पर राखियां देखने को मिल रही हैं। महंगाई ने हर सामान को अपनी चपेट में ले रखा है, ऐसे में राखियों पर भी महंगाई की मार नजर आ रही है। इस वर्ष राखियां 20 से 30 फीसदी तक महंगी हुई हैं, जिसको लेकर लोगों को और अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा।

हर बार की तरह इस बार भी बाजार में सिंपल धागे वाली राखी से लेकर स्टोन राखी, बच्चों के लिए थ्रीडी वाली राखी, काॅर्टून वाली राखी जिसमें छोटा भीम, डोरेमॉन, बेन10 जैसे किरदार खासे लोकप्रिय हैं। होम राखी व ब्रेसलेट वाली राखियां भी बाजार में आई हैं। इनकी कीमत 10 रुपए से लेकर 300 रुपए तक है। कारोबारियों को मौसम ने यदि धोखा नहीं दिया, तो अच्छी बिक्री की उम्मीद है। इस बार बारिश के मौसम को देखते हुए व्यापारियों ने बहुत ही सोच-समझकर राखियों का स्टाल सजा कर रखा है।

ये भी पढ़ें..J-K: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, लश्कर के…

वैसे तो राजधानी में बारिश कम हो रही है, लेकिन फिर भी सभी ने बारिश से अपनी राखियों को बचाने के लिए अपनी दुकान को वाटरप्रूफ बनाने का हरसंभव प्रयास किया है। बाजार में परंपरागत राखियों की मांग घटने लगी है और उनका स्थान आधुनिक स्टोन वाली राखियों ने ले लिया है। राखी विक्रेता संजय ठाकुर ने बताया कि बाजार में स्टोन वाली राखियों की मांग सबसे अधिक है। पहले फोम वाली राखियां अधिक बिकती थीं, लेकिन समय के साथ उनकी मांग बहुत कम हो गई है। लोग स्टोन वाली राखियां लेना ही अधिक पसंद करते हैं। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद, सूरत, कलकत्ता व दिल्ली की राखियां ही बाजार में अधिक हैं और उनकी मांग भी है।

लुभा रहीं भगवान के नाम व तस्वीर वाली राखियां –

इस बार भगवान के नाम वाली राखियों की खूब मांग है। गणेश जी, महादेव जी, लक्ष्मी जी, बजरंग बली के अलावा अन्य बहुत से देवी-देवताओं के नाम व तस्वीर वाली राखियां इस बार 100 रूपए से लेकर 150 रूपए तक बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

चीन की बनी राखियां नदारद –

हर बार की तरह इस बार भी बहनों को लुभाने के लिए विभिन्न प्रकार की राखियां बाजार में पहुंच चुकी हैं। चीन के साथ भारत के सीमा विवाद को देखते हुए इस बार भी चीनी राखियों की आमद न के बराबर है। आईटी चैराहे पर दुकान लगाए राजकुमार ने बताया कि इस बार बाजार में देसी राखी की कई नई वैराइटियां आई हैं। चीन का सस्ता माल गायब है। इनमें बच्चों की राखियां 10 रुपए से लेकर 70 रुपए तक, कुछ महीन काम वाली राखियां 100 रूपए में भी बिक रही हैं। स्टोन राखियां 10 रुपए से लेकर 150 रुपए तक व ब्रेसलेट वाली राखियां 90 रुपए से लेकर 300 रुपए तक कीमत की हैं।

लुम्बा ने बढ़ाई रौनक –

हर बार की तरह लुम्बा भी बाजार की रौनक बना हुआ है। 50 रूपए से लेकर 300 रूपए तक के लुम्बा आसानी से मिल जाएंगे। कारोबारी संजय ठाकुर ने बताया कि इस बार बाजार में स्टोन राखियों के साथ ब्रेसलेट, टेडी बियर राखी, मिक्की माउस, बेनटेन व डोरेमान वाली राखियां भी उपलब्ध हैं। अभी बाजार में तेजी नहीं आई है। जिन लोगों को राखी बाहर भेजनी हैं, उन्हीं के द्वारा ही खरीदारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें