पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर बोले राजभर, कहा-सरकार ले सबक ताकि न हो ऐसी घटना की पुनरावृत्ति

48

वाराणसीः पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर रविवार को देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देेने वाले सीआरपीएफ के जवानों को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने नमन किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले की घटना से सरकार को सीख लेनी चाहिए। ऐसी रणनीति बनानी चाहिए कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

पूर्व मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर बिचैलिये जमकर वसूली कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन से जुड़े सवाल पर राजभर ने कहा कि 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन में पार्टी किसानों के साथ है। उन्होंने बताया कि पार्टी महाराजा सुहेलदेव की 1012वीं जयंती 16 फरवरी को राष्ट्ररक्षक दिवस के रूप में मनायेगी और अजगरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुनारी में मुख्य कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें-  शर्मनाक! दुष्कर्म का प्रयास के बाद युवकों ने नाबालिग को छत…

उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने समाज में सद्भावना का संदेश दिए थे। महाराजा सुहेलदेव का सपना था कि समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व न्याय देश में लागू हो। सुभासपा इस संकल्प को पूरा करने के लिए शहर-शहर, गांव-गांव जयंती मनायेगी। पंचायत चुनाव से जुड़े सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पार्टी जिला पंचायत चुनाव भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर लड़ेगी। पश्चिम बंगाल में भी सुभासपा ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। महंगाई और प्रतिदिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर भी सुभासपा अध्यक्ष ने सरकार पर हमला बोला।