राजस्थान के छह जिलों में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट, माउंट आबू में पारा -7 डिग्री पहुंचा

33
सर्दी

जयपुरः हिमाचल में बर्फबारी के बाद उत्तरी-पश्चिमी हवा चलने से राजस्थान के कई जिलों में तापमान धड़ाम हो गया है। हाड़ गलाने वाली सर्दी के असर से राज्य के कई जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में सर्दी ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां पारे में तीन डिग्री की गिरावट के बाद तापमान -7 डिग्री पर पहुंच गया। 28 साल पहले 1994 में हिल स्टेशन का तापमान माइनस 7 डिग्री मापा गया था।

ये भी पढ़ें..बाबा गोरखनाथ के चरणों में सीएम योगी ने अर्पित की खिचड़ी, जयघोष से गूंजा वातावरण

प्रदेश में सर्दी के सितम से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। सामान्य जनजीवन इससे काफी प्रभावित हुआ है। सीकर का फतेहपुर शेखावाटी शीतलहर की जबरदस्त चपेट में है। आज यहां न्यूनतम तापमान -4.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक हिमालय की ओर से आने वाली ठंडी उत्तरी हवाओं की वजह से पिछले 24 घंटों में बीकानेर और जयपुर संभाग के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट आई है। प्रदेश में अगले 4 से 5 दिन शीतलहर का दौर जारी रहने की उम्मीद है। शीतलहर का सबसे ज्यादा असर चूरू, सीकर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और आस-पास के जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जगहों पर अगले 2 से 3 दिन न्यूनतम तापमान 0 डिग्री या इससे भी नीचे रह सकता है।

आशंका है कि राजस्थान के बीकानेर संभाग, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में अगले तीन-चार दिनों तक शीतलहर और कहीं-कहीं पर अति शीतलहर का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा अगले तीन-चार दिनों तक फसलों पर बर्फ जमने की परिस्थिति यानी पाला पड़ने की परिस्थिति भी होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में पाला पड़ने की संभावना है। किसानों को सलाह दी गई है कि यथासंभव अपनी फसल को पाले से बचाव के लिए उपाय करें। 17 और 18 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 18 जनवरी से शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है। तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

बीती रात अजमेर में 7.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 6, वनस्थली में 7.2, अलवर में 9.5, जयपुर में 8.5, पिलानी में 2.9, सीकर में 3.5, कोटा में 11.1, बूंदी में 10.4, चित्तौड़गढ़ में 8, डबोक में 7.4, बाड़मेर में 7.4, पाली में 8.6, जैसलमेर में 3.9, जोधपुर में 7.2, फलौदी में 3.8, बीकानेर में 1.1, चूरू में -0.7, श्रीगंगानगर में 4.6, धौलपुर में 11.5, नागौर में 7, टोंक में 11.6, बारां में 8.8, डूंगरपुर में 11, हनुमानगढ़ में 2.5, जालोर में 6.9, सिरोही में 5.4, सवाई माधोपुर में 8, फतेहपुर में -3.5, करौली में 7.6, बांसवाड़ा में 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।

मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को भी 22 जिलों में तीव्र शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, जैसलमेर, जोधपुर, पाली और श्रीगंगानगर में शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, जिले में अति शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)