राजस्थान

Rajastahn Weather Update : बर्फीली हवाओं ने ठिठुराया ...खेतों में जमी ओस की बूंदे

Rajastahn-Weather-Update Rajastahn Weather Update, जयपुरः चक्रवाती सिस्टम के साथ प्रदेश से गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ ने लोगों की दिनचर्या बदल दी है। दिन की शुरुआत घने कोहरे और बारिश के साथ हो रही है, वहीं दिन और रात में पारे में उतार-चढ़ाव से ठंड बढ़ गई है। प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। खेत-खलिहानों में ओस की बूंदें मोतियों की तरह जमी हुई दिखाई दीं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और पारे के स्तर में उतार-चढ़ाव की भविष्यवाणी की है।

कई जिले घने कोहरे की चपेट में

शनिवार को राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में बारिश हुई तो वहीं उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। बांसवाड़ा और झालावाड़ के आसपास बीती रात एक इंच बारिश हुई। कोटा और चित्तौड़गढ़ में रात को हल्के बादल छाए रहे। जयपुर, सीकर, दौसा समेत उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिले आज भी घने कोहरे की चपेट में रहे। सीकर में कोहरा इतना भीषण था कि यहां दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी। ये भी पढ़ें..इस दिन लगेगा सांसद रोजगार मेला, दो सौ से ज्यादा कंपनियां लेंगी भाग जयपुर के ग्रामीण इलाकों में आज काफी कोहरा छाया रहा। कालवाड़ रोड, सीकर रोड, दिल्ली रोड पर कोहरे का असर वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों पर भी दिखाई दिया। सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अजमेर, दौसा समेत कई इलाकों में जबरदस्त कोहरा छाया रहा। कोहरा और बादल छाए रहने से तापमान भी बढ़ गया। माउंट आबू, सिरोही में आज न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस बढ़कर 7 पर पहुंच गया।

राजस्थान के इन इलाके में शुक्रवार को हुई बारिश

शुक्रवार रात को बांसवाड़ा के जगपुरा में 14 मिमी, बांसवाड़ा शहर में 6 मिमी, दानपुर में 7 मिमी और अन्य इलाकों में भी बारिश हुई। इसी तरह बारां जिले के छबड़ा में भी 14 मिमी और छीपाबड़ौद में 10 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ के अकलेरा में 32 मिमी हुई। अकलेरा के रायपुर में 31 मिमी, बकानी में 16 मिमी, पिड़ावा में 15 और डग में 12 मिमी बारिश हुई। इन जिलों के अलावा चित्तौड़गढ़ और कोटा में भी बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। राजस्थान में बादल और कोहरे के कारण आज कई शहरों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव रहा। राजधानी जयपुर में आज न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 16.1 पर पहुंच गया। आज कोटा में न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री, उदयपुर में 16.8, डूंगरपुर में 19.5 और करौली में 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जोधपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 15.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 13.7 डिग्री और चूरू में 10.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। आज सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 7 डिग्री सेल्सियस और हनुमानगढ़ में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पारा सामान्य से ऊपर रहने की संभावना

मौसम विभाग ने प्रदेश में इस सर्दी के मौसम में दिन और रात में पारा सामान्य या इससे ऊपर रहने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र ने मौसमी सिस्टम में बदलाव के चलते इस बार दिसंबर से फरवरी तक हल्की सर्दी की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें इस बार राजस्थान के सभी हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में तापमान पूर्वी राजस्थान की तुलना में अधिक हो सकता है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)