Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 23 लोगों की मौत, कई जिलों में स्कूल बंद

46
rajasthan-weather-update

Rajasthan Weather Update , जयपुर : राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी अस्त-व्यस्त हो गया है। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा रखा है। रविवार को ही भारी बारिश की वजह से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

राजस्थान में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बारिश के बीच प्रदेश के 7 जिलों में सोमवार को अगले आदेश तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने सवाई माधोपुर, भरतपुर, करौली, दौसा, अलवर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि टोंक, बूंदी, जयपुर, सीकर,  बारां, भीलवाड़ा, कोटा, नागौर, झुंझुनूं जिलों में मध्यम बारिश का चेतावनी जारी की है। साथ ही मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में  अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर में भारी बारिश अलर्ट जारी किया है।

bengal-rain-news

Rajasthan Weather Update: जयपुर में 5 युवक डूबे

जयपुर के कानोता बांध में रविवार शाम 4 बजे 5 युवक डूब गए। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस के साथ एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि बांध ओवरफ्लो होने के बाद बड़ी संख्या में लोग हालात देखने पहुंचे थे। इसी दौरान 5 युवक रील बनाने लगे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसला और पांचों तेज बहाव में बह गए। वहीं धौलपुर से भी भयवाह तस्वीरें सामने आई है। यहां भोगीराम कॉलोनी, चंदन विहार कॉलोनी, गोकुल, आनंद नगर सहित जगदीश टॉकीज और सैंपऊ रोड पर स्थित करीब एक दर्जन कॉलोनियों में जलभराव के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं।

ये भी पढ़ेंः- Uttrakhand Rain : भारी बारिश बनीं आफत, दो मकानों में हुआ जलभराव ,SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

Rajasthan Weather Update: कहां कितनी हुई बारिश

पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश करौली में करीब 400 मिमी यानी 16 इंच दर्ज की गई है। इसके अलावा करौली में 118 मिमी, टोंक में 137 मिमी, बारां में 115 मिमी, सिकराय में 108 मिमी और राजधानी जयपुर में करीब 100 मिमी यानी 4 इंच बारिश हुई। उधर, करौली के हिंडौन में 93 मिमी बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की। लेकिन पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण निचले इलाकों में अभी भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

Junagadh-heavy-rains

जयपुर में लगातार हो रही बारिश

सोमवार सुबह राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से में लगातार बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर में काले बादलों के बीच रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिले के चाकसू कस्बे में तेज बारिश के कारण क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। धुध नदी में तेज बहाव के कारण चाकसू कोटखावदा स्टेट हाईवे के ऊपर बनी पुलिया से पानी तेजी से बह रहा है। अधिकांश बांध और तालाबों के लबालब भर जाने से बांध टूटने का खतरा बना हुआ है। वहीं, कोटपूतली के बानसूर में लगातार बारिश के कारण घरों के आसपास पानी भर गया। यहां बंजारा बस्ती के 50 घरों का रास्ता अवरुद्ध हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)