राजस्थान

Rajasthan weather update: राजस्थान में तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट

rajasthan-weather- update

Rajasthan weather update, जयपुरः प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलेगा। इससे आमजन को तेज गर्मी और लू से राहत मिलेगी। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 10 मई को बीकानेर, उदयपुर और दक्षिण राजस्थान के कुछ अन्य संभागों में आंधी और बारिश की संभावना है। इसके बाद 11 से 13 मई तक जयपुर समेत पूर्वी राजस्थान के कई शहरों में आंधी और बारिश का दौर रहेगा। इस दौरान 12 मई को जयपुर और आसपास के इलाकों में बारिश की ज्यादा संभावना रहेगी। गुरुवार को प्रदेश के करीब एक दर्जन शहरों का पारा 44 से ऊपर दर्ज किया गया। हालांकि बुधवार को अलवर समेत कुछ अन्य शहरों में हुई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है।

कहा कितना तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर का तापमान 43.5, अलवर 38, जयपुर 42.5, पिलानी 41.5, भीलवाड़ा 43.4, वनस्थली 43.6, सीकर 42.5, कोटा 44.6, चित्तौड़गढ़ 43.2, बीकानेर 45.2, चूरू 43.4, श्रीगंगानगर 45.1, धौलपुर 38.5, बारां 44.5, डूंगरपुर 42.3,जैसलमेर 45.3, जोधपुर 44.3, फलोदी 46.2,  फतेहपुर 44.3, करौली 39.4, माउंट आबू में 32.4, सांगरिया 42.5, जालौर 43 और सिरोही 41.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ेंः-भट्टी की तरह धधक रहा MP, भीषण गर्मी से लोगों का हुआ हाल बेहाल, लू का भी अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 10 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में लू चलने की संभावना है। वहीं, दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर संभाग के साथ बीकानेर के आंशिक हिस्सों में आंधी चल सकती है। 11 से 13 मई तक जयपुर व आसपास के इलाकों में आंधी चलेगी। 12 मई को जयपुर व आसपास के इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना है।  

इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

वहीं, इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में बारिश की संभावना कम रहेगी। 13 मई को कोटा, जयपुर व उदयपुर संभाग में आंधी चलेगी। 11 से 13 मई के दौरान कुछ स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इससे तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी। आंधी के असर से 11 मई से राजस्थान में लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)