राजस्थान में मौसम की दोहरी मार, कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का प्रकोप

0
20
rajasthan-weather-today

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है तो कभी लोग गर्मी की तपिश में बेहाल हो रहे हैं। बारिश हल्की होने और पश्चिमी हवा के असर से गर्मी तेज हो गई है। पिलानी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू समेत कुछ जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। श्रीगंगानगर, पिलानी, चूरू में लू चलने लगी है।

नौ जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस तंत्र के असर से उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के नौ जिलों में दोपहर में मेघगर्जन और बादल छाने की चेतावनी जारी की गई। जयपुर में शनिवार सुबह से ही तेज गर्मी रही। दोपहर तीन बजे बाद मौसम में हल्का बदलाव हुआ और कुछ स्थानों पर धूल भरी हवाएं चलीं। आसमान में बादल छा गए। इससे देर रात लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। कल जयपुर में दिन का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया, जो शनिवार के मुकाबले 1.2 डिग्री अधिक रहा।

जयपुर के साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक इलाकों में भी मौसम ऐसा ही रहा। यहां दोपहर में धूल भरी हवाएं चलीं और आसमान बादलों से ढक गया। कल भीलवाड़ा, अजमेर में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस, उदयपुर में 38.2, बाड़मेर-जैसलमेर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 40.6, बीकानेर में 43.4 और कोटा में 42.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

इसे भी पढ़ें-UP मानसून अपडेट: 20 जून से बदलेगा मौसम का मिजाज

पिलानी रहा सबसे गर्म

मौसम केंद्र जयपुर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कल सबसे ज्यादा गर्मी पिलानी शहर में रही। यहां अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो यहां के सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। तापमान अधिक होने से कई जगहों पर गर्मी के साथ लू भी चली। श्रीगंगानगर, चूरू, भरतपुर और करौली में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। कल का दिन श्रीगंगानगर, चूरू हनुमानगढ़ इलाकों में लू की चपेट में रहा, वहीं भरतपुर, करौली, धौलपुर में भी लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। राजस्थान में प्री मानसून के बीच हर जिले में ऐसा ही मौसम बना हुआ है।

मौसम के बदलते मिजाज के चलते तापमान में भी उतार-चढ़ाव हो रहा है। बादल छाए रहने और बारिश के चलते लोगों को इस महीने गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 17 जून को सोमवार को प्रदेश के सात जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ शामिल हैं। साथ ही नौ जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में लू का अलर्ट

जिन जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है उनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं। 18 जून मंगलवार को राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, धौलपुर और भरतपुर में लू चलने की संभावना है। 19 जून को बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 20 जून को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, प्रतापगढ़, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बिजली गिरने और हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)