spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइममामा ने भांजे को कमीशन का लालच देकर 21 करोड़ का किया...

मामा ने भांजे को कमीशन का लालच देकर 21 करोड़ का किया ट्रांजेक्शन, मामला दर्ज

Crores of rupees cheated

जोधपुरः सरकारी ठेके लेकर अपना गुजारा करने वाले एक शख्स को उसके ही मामा ने धोखाधड़ी का शिकार बनाकर फंसा लिया। उसके खाते में 21 करोड़ का ट्रांजेक्शन करवा दिया। उनकी आंख तब खुली जब बैक एंड साइबर पुलिस स्टेशन जैसलमेर से फोन आया। पीड़िता ने अब अपने वकील के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी है। जिसकी अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल, निंबा निंबाडी लॉ यूनिवर्सिटी के सामने रहने वाले त्रिभुवन सिंह पुत्र भोम सिंह की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। बताया गया कि वह सरकारी ठेके लेकर अपने परिवार का गुजारा करता है। वह जून माह में जयपुर जगतपुरा वेदांता हाइट्स कंपनी में गया था। वहां उसकी मुलाकात उसके मामा धोलियानाडा तिंवरी निवासी भवानी सिंह से हुई। जिसने कहा कि उसके खाते में राशि आने वाली है। अगर वह अपने चालू खाते में पैसा जमा कर दे तो उसका काम हो जायेगा।

ये भी पढ़ें..दिल्ली से पकड़ा गया गुरुपतवंत सिंह पन्नू का गुर्गा, लगे हैं ये आरोप

इसके लिए उनके मामा भवानी सिंह ने उनके खाते में 2 करोड़ रुपये के लेनदेन की जानकारी भी दी थी। शिकायतकर्ता को खाते में पैसे जमा करने के लिए कमीशन देने के लिए भी कहा गया था। इस पर सहमति जताने पर भवानी सिंह ने रातानाडा इलाके में एक निजी बैंक में परिवादी का बैंक खाता खुलवा दिया। जहां जान-पहचान के चलते दो लाख देकर खाता खुलवाया।

10-11 जुलाई को खाते से किया 21 करोड़ का ट्रांजेक्शन

इसी बीच जून और जुलाई के बीच शिकायतकर्ता त्रिभुवन सिंह के पिता बीमार पड़ गए तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर उनके मामा भवानी सिंह ने 10-11 जुलाई को खाते से 21,29,43,870.86 रुपये का ट्रांजेक्शन किया। जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता को नहीं हो सकी। इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब उनके पास बैंक से फोन आया। फिर उन्होंने अपने मामा भवानी सिंह से टैक्स रिटर्न आदि औपचारिकताएं पूरी करने को कहा।

लेकिन वह गोलमोल जवाब देता रहा। हाल ही में 6 नवंबर को परिवादी त्रिभुवन सिंह को जैसलमेर साइबर पुलिस स्टेशन पर सूचना मिली कि उसके द्वारा आपराधिक साजिश रची गई है। जब फरियादी ने दोबारा अपने मामा को फोन किया तो वह टाल-मटोल जवाब देता रहा। अब पीड़ित ने अपने वकील के माध्यम से रातानाडा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें