Home फीचर्ड राजस्थान के पर्यटन को दुनिया में नई पहचान दिलाएगी गहलोत सरकार, तैयारी...

राजस्थान के पर्यटन को दुनिया में नई पहचान दिलाएगी गहलोत सरकार, तैयारी में जुटा विभाग

जयपुरः प्रदेश में पर्यटन (tourism) के नए सर्किट विकसित होंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग नए स्थल चिह्नित करेगा। इसके साथ ही राजस्थान के पर्यटन को देश-दुनिया में नई पहचान दिलाने पर भी काम होगा। यह निर्णय शुक्रवार को पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में किया गया। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थान के पर्यटन को देश-दुनिया तक पहुंचाने की जरूरत जताई। उन्होंने अफसरों को प्रदेश में पर्यटन के नए स्थलों को चिन्हित कर उन्हें विकसित करने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें..Amritsar: शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिन दिहाडे़ गोली मारकर हत्या, मंदिर के बाहर दे रहे थे धरना

बैठक में पर्यटन (tourism) मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है, नए स्थलों को चिन्हित कर विभाग इन स्थलों को विकसित करने की योजना तैयार करेगा। इससे प्रदेश में नए पर्यटन सर्किट विकसित किये जा सकेंगे। मंत्री ने बताया कि मेलों और उत्सवों की सीजन को देखते हुए इसकी प्रभावी विस्तृत रूप रेखा तैयार की जाएगी, पर्यटन से जुड़े विशेषज्ञों सहित स्थानीय लोगों का इनमें सहयोग लिया जाएगा।

पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन एक महत्वपूर्ण सेक्टर है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इसका अहम योगदान है। वर्तमान में इस सेक्टर में विभिन्न गतिविधियां बढ़ रही है। राजस्थान के पर्यटन को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए प्रभावी मीडिया कैंपेन चलाने, सोशल व डिजिटल मीडिया, आकर्षक क्रियेटिव्स एवं लघु फिल्मों के माध्यम व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाना है। बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और उनकी वर्तमान स्थिति, नये बजट प्रस्ताव बनाने, विभाग की लंबित योजनाओं की प्रगति, विभाग की ओर से किये गये और आगे किये जाने वाले कार्यों, आगे होने वाले कार्यक्रमों के इवेंट मैनेजमेंट आदि पर भी चर्चा की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version