Tonk road accident: बस और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, महिला कांस्टेबल सहित दो की मौत

7

Tonk road accident, टोंकः राजस्थान के टोंक जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक महिला कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 11अन्य घायल हो गए। यह हादसा घाड़ थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि कोटा से जयपुर जा रही राजस्थान रोडवेज की बस ओवरटेक करते समय ट्रक से पीछे से टकरा गई।

चार लोगों की हालत गंभीर

देवली डीएसपी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे राजस्थान रोडवेज की बस कोटा से जयपुर जा रही थी। इस दौरान जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर ओवरटेक करते समय बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में टोंक निवासी 45 वर्षीय चंदा रघुवंशी और टोंक पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल कोटा के घंटाघर निवासी 25 वर्षीय मोईन पुत्र हबीबुर्रहमान की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में महज 5 रुपए के लिए SUV ड्राइवर ने की लोगों को रौंदने की कोशिश, वीडियो वायरल

फिलहाल घायलों को उपचार के लिए दूनी अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 4 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 30-32 यात्री बैठे थे। हादसे के कारण हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)