प्रदेश Featured राजस्थान हरियाणा

Fatehabad: बेटा होने की मन्नत पूरी करने मंदिर जा रहे पांच दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, गांव में पसरा मातम

फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पालसर में एक परिवार में बेटा होने की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। सालासर धाम में मन्नत पूरी होने पर धोक लगाने जा रहे युवक सहित पांच दोस्तों की सीकर में हुए भीषण सड़क हादसे में मौत हो (Sikar road accident) गई। जानकारी के अनुसार गांव पालसर निवासी अजय कुमार के करीब 40 दिन पहले बेटा हुआ था। बेटा होने की खुशी में 24 जनवरी को घर में दशोटन का कार्यक्रम था। मन्नत पूरी होने पर वह अपने दोस्तों के साथ सालासर धाम में धोक लगाने के लिए जा रहा था।

ये भी पढ़ें..Ae Watan Mere Watan: पहली बार स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में दिखेंगी सारा अली खान, टीजर आउट

पांचों युवक रविवार शाम को गांव से निकले थे। रात करीब 11 बजे फतेहपुर-सालासर हाइवे पर सुरभि होटल के पास ओवरटेक करते हुए उनकी कार की एक ट्राले से टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे (Sikar road accident) में कार में सवार पांचों युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे गांव भूथनकलां के ग्रामीणों ने बताया कि कार में सालासर में धोक लगाने के लिए प्रसाद व बेटा होने की खुशी में गुब्बारे इत्यादि रखे हुए थे।

मृतकों की पहचान भूथनकलां निवासी अमित, गांव पालसर निवासी अजय कुमार, संदीप पुत्र शमशेर सिंह, संदीप पुत्र प्रताप सिंह व मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम के रूप में हुई है। मृतकों में चार युवक गांव भूथनकलां के रहने वाले थे, जबकि एक युवक फतेहाबाद का निवासी था। हादसे में युवक की मौत की खबर गांव भूथनकलां पहुंचने पर परिवार व गांव में मातम पसर गया। गांव से मृतकों के परिजनों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण फतेहपुर अस्पताल पहुंचे, जहां सोमवार को मृतकों का पोस्टमार्टम कर दोपहर को शव परिजनों को सौंप दिए गए। सोमवार शाम को मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मोहन की 12 महीने पहले ही शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी 3 महीने की गर्भवती है। मृतक प्रदीप तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था जो मेडिकल की दुकान पर काम करता था।इसके अलावा खेतीहर मृतक संदीप के पिता की भी कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मृतक अमित के पिता रोडवेज में कंडक्टर हैं। कुछ महीने पहले ही बड़ी बहन की शादी की थी। मां की मौत पहले ही हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)