नई दिल्लीः राजस्थान की मौजूदा कांग्रेस सरकार और भविष्य में राज्य में सत्ता हासिल करने का दावा कर रही भाजपा, दोनों ही राजनीतिक दलों में नेताओं के बीच जोर-शोर से घमासान जारी है। कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट 11 मई से जन संघर्ष पद यात्रा निकालने का ऐलान कर गहलोत के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। तो वहीं भाजपा नेताओं के बीच शह और मात का खेल अभी जारी है।
सचिन पायलट राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा में सीएम पद की सबसे बड़ी दावेदार वसुंधरा राजे सिंधिया के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी जांच नहीं कराने का आरोप लगा रहे हैं। अब पायलट यह भी कह रहे हैं कि अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि वसुंधरा राजे हैं। जाहिर सी बात है कि सचिन पायलट गहलोत और वसुंधरा दोनों पर एक साथ निशाना साध रहे हैं।
ये भी पढ़ें..The Kerala Story: रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर 15 मई होगी सुनवाई
पायलट जनाधार वाले नेता- बीजेपी
लेकिन कांग्रेस में इस घमासान के बीच बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के एक और बड़े दावेदार और मौजूदा समय में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपनी ही पार्टी को बार-बार सलाह देते नजर आ रहे हैं कि सचिन पायलट जनाधार वाले नेता हैं और अगर वे बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। प्रधानमंत्री के रीति-रिवाजों और नीतियों में विश्वास रखने वाले नरेंद्र मोदी को अपना नेता मानते हैं तो भाजपा को सचिन पायलट का खुले हाथों से पार्टी में स्वागत करना चाहिए।
इस बयान के कई दिन बाद पत्रकारों द्वारा सचिन पायलट को दिए गए निमंत्रण के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शेखावत ने फिर दोहराया कि अगर कोई काबिल आदमी जिसके साथ हजारों लोग जुड़े हों तो वह बीजेपी की नीति पर चलेगा। परंपरा को मानते हुए भाजपा के नेतृत्व में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होते हुए पार्टी को उनका खुले दिल से स्वागत करना चाहिए।
दरअसल, राजस्थान में गुटों में बंटी भाजपा में नेताओं के बीच आपसी घमासान जारी है। पार्टी अध्यक्ष नड्डा की तमाम कोशिशों और कई बार सबकी बैठक करवाने के बावजूद यह घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में कांग्रेस के बीच जारी घमासान ने भाजपा में नेताओं के बीच जारी शीतयुद्ध को भी एक तरह से सामने ला ही दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)