spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानRajasthan Road Accident: चूरू में कैंटर और टाटा सफारी की जोरदार भिड़ंत,...

Rajasthan Road Accident: चूरू में कैंटर और टाटा सफारी की जोरदार भिड़ंत, 5 की मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के चूरू जिले में एक कैंटर और टाटा सफारी में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा हनुमानगढ़ रोड मेगा हाईवे पर बुकनसर फांटा के पास रात तीन बजे हुआ। टाटा सफारी हनुमानगढ़ की तरफ जा रही थी और कैंटर हनुमानगढ़ की तरफ से आ रहा था, दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

Rajasthan Road Accident: टाटा सफारी के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा सफारी के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाई और सफारी में फंसे दो लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सरदारशहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने घायलों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, तीन गंभीर घायलों को बीकानेर रेफर किया गया, जहां एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ेंः- Sukhbir Singh Badal Attacked: सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, 

Rajasthan Road Accident: हादसे में पांच लोगों की मौत

हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल हैं, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में राणासर बीकान निवासी कमलेश (26), डूंगरगढ़ के रीडी निवासी नंदलाल (23), राकेश (25), राजासर बीकान निवासी पवन (33) और सीकर निवासी धनराज शामिल हैं। फिलहाल सभी चार मृतको के शवों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं, धनराज के शव को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें