Featured राजस्थान

Road Accident: बर्थडे पार्टी कर लौट रहे 4 दोस्तों की मौत, कार को काटकर निकाले गए शव

श्रीगंगानगरः राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में रविवार रात अनूपगढ़-रायसिंहनगर सड़क मार्ग पर गांव 87 जीबी के पास एक सड़क हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि डिवाइडर से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। इनमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो सगे भाई है। वहीं एक युवक की रास्ते में अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि, एक अन्य को गंभीर हालत में श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें..Vijay Merchant Trophy: झारखंड की अंडर-16 टीम में कोडरमा के अभय का चयन

अनूपगढ़ डिप्टी जयदेव सियाग ने बताया कि कार में सवार पांचों युवक जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। हादसे के बाद पांचों युवक करीब आधे घंटे तक कार में फंसे रहे। धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने युवकों को बाहर निकालने का प्रयास किया। करीब 2:30 बजे मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कटर से काटकर युवकों को बाहर निकाला। हादसे में मरने वाले जितेंद्र (25) और अंकुश (23) दोनों सगे भाई थे। इनमें से जितेंद्र का जन्मदिन था। जो अनूपगढ़ के वार्ड 28 के रहने वाले था। दोनों अनूपगढ़ के मुख्य बाजार में पान की दुकान चलाते थे। रात करीब 10 बजे दोनों भाई अपने तीन दोस्तों साहिल जुनेजा (22) पुत्र रमेश कुमार, रोहित (23) पुत्र तीर्थराज और वसीम के साथ निकले थे।

रोहित वार्ड 25 का रहने वाला था और चार बहनों में इकलौता था। वह मुख्य बाजार में ही फ्रूट की दुकान चलाता था। हादसे में वसीम गंभीर घायल हो गया, जिसे अनूपगढ़ हॉस्पिटल लाया गया। यहां से उसे श्रीगंगानगर हॉस्पिटल रेफर किया गया। सभी अनूपगढ़-रायसिंहनगर मार्ग पर स्थित ग्रीन स्टार होटल में गए थे। वापस लौटते समय यह सड़क हादसा हो गया। चारों मृतकों के शव अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। जितेंद्र के मामा नरेश कुमार पुत्र इंद्र कुमार ने अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)