Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRajasthan Road Accident : टायर फटने से नाले में गिरी कार, एक...

Rajasthan Road Accident : टायर फटने से नाले में गिरी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Rajasthan Road Accident : ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे (एनएच-62) पर गुरुवार सुबह टायर फटने से एक कार के हाईवे से नाले में गिरने के कारण उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। कार सवार सभी एक ही परिवार के सदस्य थे और पिंडवाड़ा से जोधपुर की तरफ जा रहे थे।

DSP ने दी मामले की जानकारी 

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि, कोतवाली थाना इलाके में ब्यावर-पिंडवाड़ा एनएच-62 पर थानेश्वरजी पुलिया के पास कार का टायर फट गया और कार डिवाइडर तोड़ती हुई हाईवे से नीचे नाले में गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana : तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान दाना, ओडिशा-बंगाल में आज देगा दस्तक

Rajasthan Road Accident: घायल महिला को कराया गया भर्ती   

कोतवाली सीआई कैलाश दान बारहट ने बताया कि, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। घायल महिला को सिरोही हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया। हादसे की सूचना पर सिरोही कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल कुमार और डीएसपी मुकेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। साथ ही मृतकों की पहचान की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें