352 प्रोग्रामर पदों के लिए RPSC ने माँगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

0
30
rajasthan-public-service-commission

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के पदों में वृद्धि की है। पदों में 50 प्रतिशत की वृद्धि के बाद पुनः ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। अभ्यर्थी प्रोग्रामर के कुल 352 पदों के लिए 15 जून से 04 जुलाई 2024 की रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे।

216 पदों पर मांगे गए आवेदन

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के कुल 216 पदों पर भर्ती के लिए 25 जनवरी को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विभाग द्वारा पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किए जाने के फलस्वरूप कुल 352 पदों के लिए 15 जून से 4 जुलाई रात्रि 12 बजे तक पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके पश्चात लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके अथवा एसएसओ पोर्टल https:so.rajasthan.gov.in से लॉग इन कर सिटीजन एप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। अभ्यर्थी विभाग से प्राप्त संशोधित श्रेणीवार वर्गीकरण एवं अन्य सूचनाओं के संबंध में आयोग की वेबसाइट पर जारी शुद्धिपत्र संख्या देख सकते हैं

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)