जयपुरः राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से छह हजार पदों के लिए प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2022 की शुरुआत मंगलवार को हो गई। परीक्षा में 6 लाख 19 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के नौ जिला मुख्यालयों पर हो रही इस परीक्षा के अभ्यार्थियों से निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था। मंगलवार को ग्रुप ए में सम्मिलित किए गए विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा सुबह नौ से 10.30 बजे तक 566 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।
ये भी पढ़ें..Jaunpur: रिक्त कोटे की दुकानों को आवंटित करने के लिए चलाएं अभियान- डीएम
दोपहर की पारी में कृषि की परीक्षा 14 केंद्रों और गणित विषय की परीक्षा 89 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। आयोग की सूचना के अनुसार पहले दिन पहली पारी की परीक्षा में एक लाख दस हजार 991 परीक्षार्थियों में से 69,634 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 61.45 रहा। परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों को कड़ी जांच के बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। प्रवेशपत्र की जांच की गई और हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। एडमिड कार्ड के साथ आईडी कार्ड और ब्लू स्याही का पैन ही लेकर जाने की अनुमति दी गई। आयोग ने अभ्यार्थियों को निर्देश दिए थे कि वे अपने साथ पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर आएं। आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में मूल फोटो पहचान पत्र में मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि से पहचान की गई।
परीक्षा के सुचारू और शांतिपूर्ण करवाने के लिए आयोग ने इस बार छह केंद्रों पर एक उप समन्वयक की जगह तीन केंद्रों पर एक उप समन्वयक की नियुक्ति की है। इसी तरह शिक्षकों की संख्या और सतर्कता दलों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। आयोग ने कोविड पॉजिटिव अभ्यार्थियों के लिए विशेष इंतजाम किए।
परीक्षा के लिए ग्रुप-ए में 1 लाख 80 हजार, ग्रुप-बी व सी में 2 लाख, ग्रुप-डी में 200 तथा ग्रुप-ई में 5 हजार से अधिक कुल लगभग 6 लाख 19 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। 12 अक्टूबर को प्रातः पारी में 87 केंद्रों पर बायोलॉजी, 10 केंद्रों पर म्यूजिक तथा दोपहर की पारी में 88 केंद्रों पर कॉमर्स एवं 44 केंद्रों पर फिजिक्स विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 14 अक्टूबर को प्रातः पारी में 170 केंद्रों पर संस्कृत एवं दोपहर की पारी में 140 केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा में भी राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम लागू किया गया है। इसके तहत परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में अनुचित सामग्री का उपयोग नहीं कर सकेंगे। नकल करने या नकल करवाने का प्रयास करने,परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक, सतर्कता दल को धमकी देने, खुद के बारे में गलत सूचना देना, अपने स्थान पर किसी अन्य को परीक्षा में बिठाने को इसी अधिनियम के तहत अपराध माना जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी को तीन से पांच साल या हमेशा के लिए परीक्षा से वंचित किया जा सकेगा।
परीक्षा के लिए हिंदी में 1,39,422 आवेदन, अंग्रेजी में 41,962, इतिहास में 77, 354, राजनीति विज्ञान में 96,624, भूगोल में 61,418, संस्कृत में 47,442, वाणिज्य में 24,907, भौतिक विज्ञान में 12,078, रसायन विज्ञान में 22,794, गणित में 25,351, जीव विज्ञान में 25,370 आवेदन आए हैं। ग्रुप ए में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यार्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और एग्रीकल्चर एवं गणित विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर को हुआ। अब 12 अक्टूबर को 9 से 12 बजे तक बॉयोलॉजी, म्यूजिक एवं 2 से 5 बजे तक कॉमर्स और फिजिक्स विषय के पेपर होंगे। चौदह अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक संस्कृत और 2 से 5 बजे तक अंग्रेजी विषय का पेपर होगा।
ग्रुप- बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यार्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर 15 अक्टूबर को सुबह 9 से 10:30 बजे और हिंदी विषय का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा। सोलह अक्टूबर को ज्योग्राफी का पेपर सुबह 9 से 12 बजे और इकोनॉमिक्स विषय का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा। ग्रुप सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों का 17 अक्टूबर को जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर सुबह 9 से 12 बजे और पॉलिटिकल साइंस का 2 से 5 बजे तक पेपर होगा, वही 18 अक्टूबर को इतिहास विषय का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक एवं केमिस्ट्री का पेपर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा।
उन्नीस अक्टूबर को सोशियोलॉजी का पेपर 9 से 12 एवं ड्राइंग और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय का पेपर 9 बजे एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक होगा। ग्रुप डी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यार्थियों का 20 अक्टूबर को पेपर-1 ( जनरल स्टडीज- कोच ), पेपर-2 कोच – फुटबॉल, हॉकी, खो खो, रेसलिंग, जिमनास्टिक का पेपर 2 से 5 बजे तक होगा। ग्रुप ई में शामिल विषय के अभ्यर्थियों के लिए 21 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे तक पेपर-1 जीके- फिजिकल एजुकेशन और 2 से 4 बजे तक पेपर-2 फिजिकल एजुकेशन का पेपर होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)