Home मध्य प्रदेश लूट के आरोपी को ले जा रही राजस्थान पुलिस की टीम पर...

लूट के आरोपी को ले जा रही राजस्थान पुलिस की टीम पर हमला, एसआई…

Rajasthan Police

नीमच : डकैती के आरोपी को मंदसौर जिले की पिपलिया मंडी से ले जा रही राजस्थान पुलिस की टीम पर बीती रात नीमच में हमला कर दिया गया। दो बाइक सवार पुलिस के सामने आ गए। बदमाशों ने पुलिस की स्कॉर्पियो को रोक लिया। इसी बीच वाहन में बैठे आरोपियों ने उपनिरीक्षक की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और फायरिंग कर दी। सब इंस्पेक्टर के पैर में गोली लगी है। इसी बीच आरोपी बाइक सवारों को लेकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की है. राजस्थान के निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस लूट के आरोपितों को पकड़ने के लिए पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र आई थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर निंबाहेड़ा के लिए रवाना कर दिया। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के फोरलेन स्थित जैतपुरा फंटे में रात करीब 11 बजे आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया. फायरिंग में निंबाहेड़ा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नरूलाल गहलोत घायल हो गए। पुलिसकर्मी रामावतार मीणा के हाथ में चोट लग गई।

यह भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बोले नरोत्तम मिश्रा, सनातन धर्म और संतो का अपमान…

घटना की सूचना मिलते ही नीमच सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल उपनिरीक्षक नरूलाल को जिला अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद नरूलाल को उदयपुर रेफर कर दिया गया। इधर, सूचना पर एएसपी सुंदर सिंह कनेश, सीएसपी फूलसिंह परस्ते, निंबाहेड़ा के डिप्टी एसपी, निंबाहेड़ा सदर थाना प्रभारी भी जिला अस्पताल पहुंचे थे।

निम्बाहेड़ा पुलिस पर हमले के बाद नीमच सिटी, कैंट व बघाना थाने की पुलिस टीम सक्रिय हो गई. इसके अलावा जीरन पुलिस की टीम ने फोरलेन पर भी नाकाबंदी कर दी। हालांकि देर रात तक आरोपितों का सुराग नहीं लग सका था। एएसपी कनेश ने मल्हारगढ़ और पिपलिया मंडी पुलिस को भी अलर्ट किया था। नीमच सिटी थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एएसपी सुंदरसिंह कनेश ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version