भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों विधानसभा चुनाव से पहले लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और बयानबाजी को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। इन मुद्दों पर राजनेताओं के बीच जुबानी बयानबाजी होती है। ऐसे में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा कहानीकारों को लेकर किए गए ट्वीट से सियासी पारा और गरम हो गया है। जिहाद की व्याख्या करते हुए दिग्विजय सिंह ने सनातन धर्म का प्रचार करने वाले बाबाओं को पाखंडी बताया है। दिग्विजय के इस ट्वीट पर राज्य के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया और जमकर निशाना साधा।
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को सनातन धर्म और संतों का अपमान करने की आदत हो गई है. लव जिहाद के संबंध में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा बेटियों को दिए जाने वाले संस्कारों की बात ने तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले कांग्रेसी नेताओं को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय जिहाद की अपनी परिभाषा आईएसआई, अलकायदा, पीएफआई, सिमी जैसे संगठनों को क्यों नहीं समझाते।
यह भी पढ़ें-Bihar Politics: बिहार में ‘मिशन दोस्ती’ पर भाजपा, याद आए पुराने साथी, नई रणनीति से साधने में जुटी
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी मैं धर्म का वेश धारण करने वाली प्रियंका जी से एक प्रश्न पूछना चाहता हूं कि क्या दिग्विजय द्वारा सनातनी संतों के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान को आप सही मानते हैं. अगर आप सही मानते हैं तो हां कह दें और नहीं मानते हैं तो उन पर कार्रवाई करें। लेकिन ये तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, इसलिए चुप रहेंगे।
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि RSS के अज्ञानी स्वयंसेवकों और सनातन धर्म के VHP बाबाओं को जिहाद का मतलब समझाएं. अपने अगले ट्वीट में दिग्विजय ने जिहाद का मतलब समझाया. दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में सनातन धर्म का प्रचार करने वाले बाबाओं को पाखंडी भी कहा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)