प्रदेश Featured राजस्थान करियर

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा: करवा चौथ पर मेंहदी न लगाएं विवाहिताएं, सख्त निर्देश जारी

mehndi

जयपुर: राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय, जयपुर द्वारा इसी सप्ताह 6 नंवबर से शुरू होने वाली राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गये हैं। इनमें से सबसे खास निर्देश शादीशुदा महिला उम्मीदवारों के लिए है। बता दें, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि हाथों और खासकर के अंगूठे पर मेहंदी लगाकर परीक्षा देने नहीं आएं। दरअसल, इस बार की कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा करवा चौथ के मौके पर हो रही है और करवा चौथ पर शादीशुदा महिलाएं अपने हाथों पर मेंहदी रचाती हैं।

बता दें, बायोमेट्रिक और थंब इंप्रेशन की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आदेश दिए गए हैं कि अंगूठे पर मेहंदी, स्याही, पेन या किसी भी तरह का कोई रंग लगा हुआ पाया गया तो उपस्थिति में परेशानी हो सकती है। करवा चौथ के मौके पर हाथों में मेहंदी लगाने का रिवाज है। बहुत सारी ऐसी नवविवाहित युवतियां हैं जो पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा देने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने कहा- बालिग लड़का-लड़की अपनी पसंद से विवाह करने को स्वतंत्र

राजस्थान पुलिस में 5438 पदों के लिए 17 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन किए हैं। 6, 7 और 8 नवंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 600 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/ यूनिट/ बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक के 5438 पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा चरण के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। राजस्थान पुलिस भर्ती पोर्टल, police.rajasthan.gov.in पर जारी अपडेट के अनुसार, राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2020 के लिए प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भर्ती पोर्टल पर से डाउनलोड कर सकते हैं।

पूरे देश में कोविड-19 महामारी और रोकथाम के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों के पालन को देखते हुए राजस्थान पुलिस महानिदेशक कार्यालय, जयपुर द्वारा उम्मीदवारों की सुविधा के लिए कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को आवंटित शहर की जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी गयी थी।