Rajasthan: पुलिस ने ड्रग्स तस्करों पर कसा शिकंजा, 1.82 करोड़ गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

23

smuggler arrested in rajasthan

जयपुरः राजस्थान पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों (smugglers) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ओडिशा से तस्करी कर लाया गया 182 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद किया गया। राजस्थान पुलिस की सीआईडी ​​क्राइम ब्रांच ने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए ड्रग्स को जब्त कर लिया है। जब्त गांजे की इंटरनेशनल मार्केट में 1.82 करोड़ रुपए की आंकी जा रही है।

एडीजीपी क्राइम दिनेश एमएन के मुताबिक जयपुर की सीआईडी ​​क्राइम ब्रांच की टीम लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी बीच रविवार को टीम ने भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में ओडिशा से तस्करी कर लाये गये 182 किलोग्राम गांजा जब्त करने के साथ ही पांच तस्करों (smugglers) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इतना ही नहीं पुलिस ने इस दौरान दो वाहनों की भी सीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें..Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में LoC के पास 2 आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीलवाड़ा के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा के साथ अटैच्ड कांस्टेबल गोपाल लाल और विजय सिंह के खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई। एएसपी नरोत्तम वर्मा और पुलिस इंस्पेक्टर रामसिंह नाथावत की देखरेख में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसमें सीआईडी ​​सीबी व गंगापुर थाने की पुलिस टीम ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी पुलिस

उल्लेखनीय है कि पुलिस इन दिनों राजस्थान में सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। एक तरफ पुलिस अंतरराज्यीय तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में लगी है। वहीं, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए लगातार पाकिस्तान की तरफ हेरोइन की तस्करी की जा रही है. बीएसएफ उसे रोकने की कोशिश कर रही है। बीएसएफ पहले भी ऐसे कई मामले पकड़ चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)