Featured राजस्थान राजनीति

राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों पर 10 जून को होगा मतदान, नामांकन कल से

जयपुरः राज्यसभा में रिक्त हो रहीं राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का आगाज हो गया है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। नामांकन की प्रक्रिया के तहत 31 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और तीन जून को नाम वापसी का दिन है। इसके बाद 10 जून को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा। शाम पांच बजे मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ हुई बारिश ने लुढ़का पारा

राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी में दावेदारों के नामों पर मंथन शुरू हो गया है। दोनों ही दल जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रहे हैं। राज्यसभा चुनाव में संख्या बल के लिहाज से तीन सीटें कांग्रेस और एक सीट बीजेपी के खाते में जाएगी। हालांकि, तीसरी सीट पर जीत के लिए कांग्रेस को जोड़-तोड़ का सहारा लेना पड़ेगा। साथ ही अपने सहयोगी और निर्दलीय विधायकों पर भी आश्रित रहना पड़ेगा। बीजेपी जहां एक सीट पर आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, वहीं दूसरी सीट पर भी प्रत्याशी उतारने के मानस में हैं।

तीसरी सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान रहेगा। अगर कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज कर लेती है तो राजस्थान से राज्यसभा में कांग्रेस के छह सांसद हो जाएंगे। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नीरज डांगी राजस्थान से राज्यसभा पहुंचे हैं। जुलाई में बीजेपी के जिन चार राज्यसभा सांसदों की सीट रिक्त हो रही हैं उनमें ओम प्रकाश माथुर, के.जे. अल्फोंस, रामकुमार वर्मा और डॉ हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर हैं।

राज्यसभा चुनाव में संख्या बल के लिहाज से कांग्रेस के पास 122 विधायकों का समर्थन है, जिनमें कांग्रेस के 108 विधायक हैं। इसके अलावा एक आरएलडी और 13 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को है। जबकि, बीजेपी के पास 75 विधायकों का समर्थन है, जिनमें बीजेपी के 71 और तीन रालोपा विधायक हैं। इसके अलावा माकपा के दो, बीटीपी के दो विधायकों को भी बीजेपी और कांग्रेस अपने-अपने पाले में लाने के प्रयास में जुटे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)