Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डभजनलाल बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा-दीया कुमारी ने ली डिप्टी...

भजनलाल बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा-दीया कुमारी ने ली डिप्टी CM की शपथ

rajasthan-cm-oath-ceremony

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma, जयपुरः भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 16वें मुख्यमंत्री रूप में शपथ ले ली है। जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल शर्मा को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। खास बात ये है कि भजनलाल का आज जन्मदिन भी है। भजनलाल के साथ दो डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी ने भी शपथ ली।

भजनलाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हुए। हालांकि राजस्थान में नए सीएम के शपथ ग्रहण के समय में कुछ बदलाव किया गया था । पहले भजन लाल शर्मा 12 बजे शपथ लेने वाले थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में देरी के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

जन्मदिन पर मिला सीएम पद का गिफ्ट

बता दें कि आज का दिन भजनलाल के काफी खास है, क्योंकि आज ही उनका जन्मदिन भी है। वह 56 साल के हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले वह पहले मुख्यमंत्री बने। वहीं शपथ लेने से पहले उन्होंने जयपुर के गोविंद देव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और फिर घर पर अपने माता-पिता के पैर धोकर उनसे आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें..Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा ने सीएम पद की शपथ लेने से पहले पैर धोकर माता-पिता से लिया आशीर्वाद

शपथ ग्रहण में इन राज्यों के सीएम भी रहे मौजूद

भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल होंगे।

इनके अलावा असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा भी शामिल हुए। साथ ही डिप्टी में यूपी के ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, नागालैंड के उपमुख्यमंत्री यानथुंगो और अरुणाचल प्रदेश के चीना मीन भी शामिल हुईं।

राजस्थान में बीजेपी ने जीती थी 115 सीटें

गौरतलब है कि राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटों पर प्रचंड जीत हासिल है। जबकि कांग्रेस को 69 सीटों पर ही सिमट गई। भजनलाल पहली बार विधायक चुने गए और मंगलवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें मुख्यमंत्री घोषित किया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें