चितौड़गढ़: राजस्थान चितौड़गढ़ में शहर कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार रात गांधीनगर निवासी पूर्व पार्षद जगदीश सोनी के बेटे राकेश उर्फ रतन सोनी की तलवार और सरियों से हमला कर हत्या कर दी गई। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। बड़ी संख्या में शहरवासी और हिंदू संगठनों के लोग सुभाष चौक पर एकत्र हो गए और नारेबाजी की। मौके की स्थिति को देखते हुए सुभाष चौक में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
ये भी पढ़ें..रूस से मुकाबले के लिए यूक्रेन को ‘उन्नत राकेट सिस्टम’ देगा अमेरिका, ये है खासियत
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। सांसद और विधायक ने आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना के विरोध में बुधवार को चित्तौड़गढ़ बंद की अपील की गई है। राकेश उर्फ रतन सोनी मंगलवार रात को मांगलिक धाम में एक कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहा था। मोक्षधाम के पास कुछ युवकों ने तलवार और सरियों से हमला कर दिया।
इसके बाद बदमाश भाग गए।
गंभीर रूप से घायल रतन को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। राकेश के शव को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय लाया गया है। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और विधायक चंद्रभान सिंह ने आक्रोश जताते हुए आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर पूर्व सांसद के बेटे की हत्या के बाद इलाके में तनाव का महौल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)