जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने मंगलवार सुबह राजस्थान के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की। फिलहाल यह साफ नहीं है कि ईडी किस मामले में उनके ठिकानों की तलाशी ले रही है। यह कार्रवाई मुख्य रूप से बहरोड़-कोटपूतली में की जा रही है।
बताया जा रहा है कि स्टेट मोटर गैरेज के कुछ मामलों की शिकायत मिलने के बाद ईडी सक्रिय हो गई है, इसलिए वह मंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) के ठिकानों पर जांच के लिए पहुंची है। मंगलवार को ईडी की टीम तीन गाड़ियों में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) के कोटपूतली स्थित घर और फैक्ट्रियों में तलाशी के लिए पहुंची। उनके ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है। इसके अलावा वहां के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।
दस्तावेजों को खंगाल रही टीम
ईडी की टीम सर्च ऑपरेशन के दौरान दस्तावेजों को खंगाल रही है। ईडी की कार्रवाई के बीच मंत्री राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) का मोबाइल बंद आ रहा है। ऐसे में संभावना है कि वह कोटपूतली स्थित अपने घर पर हैं, लेकिन फिलहाल उनका मोबाइल बंद होने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि स्टेट मोटर गैराज के कुछ मामलों की शिकायत मिलने के बाद ईडी सक्रिय हो गया है, इसलिए जांच मंत्री राजेंद्र यादव के परिसर तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें..चुनावी तैयारियों के बीच कल जोधपुर दौरे पर CM गहलोत, देंगे कई विकास कार्यों…
पिछले साल आयकर विभाग ने की थी छापेमारी
गौरतलब है कि पिछले साल आयकर विभाग ने मिड डे मील घोटाले को लेकर राजेंद्र यादव (Rajendra Yadav) के कोटपूतली और जयपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी। तब राजेंद्र यादव ने कहा था कि पोषाहार घोटाले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। वे जयपुर ग्रामीण के कांग्रेस जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। यादव के पास पैकेजिंग इंडस्ट्री में बड़ा काम है। उनके पास गुड़गांव, दिल्ली और उत्तराखंड में हाई-टेक पैकेजिंग प्लांट हैं। इस कंपनी के निदेशक राज्य मंत्री राजेंद्र यादव हैं। कंपनी के मैनेजर मधुर यादव हैं जो राजेंद्र यादव के बड़े बेटे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)