Featured राजस्थान

Rajasthan: निजी स्कूल में गैर मुस्लिम बच्चों को सिखाया जा रहा 'अम्मी-अब्बू' बोलना

जयपुरः राजस्थान (Rajasthan) के कोटा में एक निजी इंग्लिश मीडियम स्कूल में गैर मुस्लिम बच्चों को अम्मी और अब्बू बोलना सिखाए जाने की शिकायत शिक्षा विभाग को मिलने के बाद हड़कंप मच गया। जिस पुस्तक में इस तरह का पाठ है, वह हैदराबाद के पब्लिकेशन की है और कक्षा दो में पढ़ाई जा रही है। इसमें समुदाय विशेष भाषा के शब्द और नाम शामिल हैं। अभिभावकों का आरोप लगाया कि इस किताब के जरिए पढ़ाई करवाने के चलते अब उनके बच्चे घर में 'अब्बू-अम्मी' कहकर बुलाने लगे हैं और बिरयानी खाने की मांग करते हैं। यहां दूसरी क्लास के बच्चों को पढ़ाई जा रही किताब का नाम गुलमोहर है।

ये भी पढ़ें..Lulu mall: लुलु मॉल में हनुमान चालीसा पढ़ने पहुंचे हिंदू संगठन के लोगों की पुलिस से झड़प

एक अभिभावक ने कहा, हमारे बच्चे रूढ़िवादी ब्राह्मण परिवार में पैदा हुए और पले-बढ़े। जब हमारा सात साल का बच्चा बिरयानी की मांग करता है, तो उसे समझाना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि वह वही बोल रहा है, जो उसे स्कूल में पढ़ाया गया है। उनका कहना है कि अभिभावक कक्षा दो में पढ़ाई जा रही पुस्तक के दूसरे चैप्टर में भी 'ग्रैंडपा फारूक गार्डन (दादाजी फारूक का बगीचा)' शीर्षक से है। इसमें मुस्लिम चरित्र आमिर व उसके दादा फारूक को दर्शाया गया है। इसी तरह छठे चैप्टर में पेज नंबर 20 पर बताया गया है कि पेरेंट्स किचन में हैं। वह बिरयानी बना रहे हैं। अभिभावक का कहना है कि इससे बच्चों को इस्लामी भोजन नानवेज खिलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। परिजनों ने उन्हें शिकायत में बताया कि बच्चे अब घर में माता-पिता को अम्मी-अब्बू कहने लग गए हैं और बिरयानी बनाने पर जोर देने लगे हैं।

बता दें कि गुलमोहर नाम की किताब हैदराबाद के एक प्रकाशक द्वारा प्रकाशित की गई है। इसे सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 2 के छात्रों के लिए जारी की गई है। इस मामले में बजरंग दल और विहिप के नेताओं ने राज्य के शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि यह किताब स्कूली शिक्षा के इस्लामीकरण का एक प्रयास है। उनका कहना है कि कि यह किताब उनके बच्चों और हिंदू संस्कृति के बीच एक खाई पैदा कर रही है। दरअसल, सीबीएसई द्वारा जारी इस उक्त किताब में 113 पेज हैं और इसकी कीमत 352 रुपये है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)