Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़राजस्थानः करौली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू

राजस्थानः करौली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू

जयपुरः राजस्थान के करौली (karauli) में अधिकारियों ने शनिवार को शहर में दो समूहों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया, जिसके बाद कुछ दुकानों और मोटरसाइकिलों में आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई बाइक रैली पर पथराव के बाद तनाव फैल गया। वहीं तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके अलावा शहर में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें..पेट्रोल 118 रुपये के पार, जानें अपने शहर के भाव

बता दें कि शनिवार को नव संवत्सर पर बाइक रैली निकाली जा रही थी। इस दौरान रैली पर पथराव किया गया। इस पत्थरबाजी में करीब 42 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। हालात को काबू में रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। फिलहाल शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा देर रात तक इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ बदमाशों ने मोटरसाइकिल रैली पर पथराव किया, जिससे दो समूहों के बीच टकराव हुआ। पथराव की घटना में कुछ लोग घायल भी हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक बाइक रैली पर हुए पथराव में कोतवाली थाना अधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मी हुए घायल हो गए हैं। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि करौली में 50 पुलिस अधिकारियों समेत 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एडीजी संजीब नारजारी, आईजी भरत मीणा, डीआईजी राहुल प्रकाश और एसपी मृदुल कछवाहा भी आईजी भरतपुर प्रफुल कुमार खमेसरा के साथ वहां गए। अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था हवा सिंह घूमरिया ने शांति की अपील की है।

सीएम गहलोत ने की शांति बनाए रखने की अपील

वहीं करौली (karauli) में हुए इस पूरे मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजीपी से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। साथ ही पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएम गहलोत ने अपील करते हुए कहा कि शांति बनाए रखें। कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें