Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानRajasthan: ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर...

Rajasthan: ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत

Rajasthan: राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल को ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में हेड कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल प्रसादी लाल बैरवा नो एंट्री में घुसने की कोशिश कर रहे एक ट्रक को रोक रहे थे। इससे नाराज ट्रक चालक ने उन पर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ट्रक को नो एंट्री में घुसने से रोक रहे थे

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हेड कांस्टेबल को तुरंत लालसोट जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि प्रसादी लाल बैरवा सुबह 8:00 बजे ड्यूटी पर पहुंचे थे। घटना सुबह करीब 10:45 बजे हुई। हेड कांस्टेबल ट्रक चालक को नो एंट्री में घुसने से रोक रहे थे। ट्रक चालक ने गुस्से में आकर ट्रक उन पर चढ़ा दिया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ेंः- Shamli encounter: मारे गए सभी बदमाशों पर दर्ज थे कई मुकदमे

आरोपी चालक की तलाश जारी

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिले के पुलिस अधिकारियों ने प्रसादी लाल बैरवा की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि इस घटना ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें